Congress Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस की इस यात्रा को असम के गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया गया जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. कांग्रेस समर्थकों ने प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ दिए. इस दौरान असम सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इस बीच असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने पुलिस को राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर असम में जिस तरह का सियासी माहौल बना हुआ है उसे लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से एक ऐसा माहौल बना रहे हैं कि पदयात्रा में राहुल गांधी को चोट पहुंचे...असम के मुख्यमंत्री द्वारा साजिश की जा रही है...असम की जनता हमारा स्वागत कर रही है...बीजेपी जो कर रही है, उससे वो हमें और ताकत दे रहे हैं और उन्हें इसका एहसास नहीं है...."
#WATCH कामरूप, असम: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से एक ऐसा माहौल बना रहे हैं कि पदयात्रा में राहुल गांधी को चोट पहुंचे... असम के मुख्यमंत्री द्वारा साजिश की जा रही है...असम की जनता हमारा स्वागत कर रही… pic.twitter.com/wP0C15Xm55
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी असम के मुख्यमंत्री पर जोरदार सियासी वार करते हुए कहा था, "इस राज्य के मुख्यमंत्री देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. जब भी मैं राज्य में जाता हूं तो लोग मुझसे कहते हैं- बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, बड़े पैमाने पर महंगाई है, किसानों की हालत खराब है... इस राज्य में किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिल सकती है. ये वे मुद्दे हैं जो हम उठा रहे हैं और हम इसमें बहुत सफल हो रहे हैं..."
क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा
दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि ये असम की संस्कृति का हिस्सा नहीं है. हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं. इस तरह के नक्सलवादी हथकंडे हमारी संस्कृति से बिल्कुल विपरीत हैं. उन्होंने कहा कि आपके गैरजिम्मेदाराना आचरण और दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की वजह से अब गुवाहाटी की सड़कों पर भारी जाम लग गया. सीएम सरमा ने कहा था कि उन्होंने राज्य पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह को अवरोधक तोड़ने के लिए भीड़ को उकसाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.