menu-icon
India Daily

LPG गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े, दिल्ली में अब इतने में मिलेगी रसोई गैस

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घोषणा की कि उज्ज्वला (पीएमयूवाई) और गैर-उज्ज्वला दोनों उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
gas cylinder
Courtesy: Social Media

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घोषणा की कि उज्ज्वला (पीएमयूवाई) और गैर-उज्ज्वला दोनों उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. पुरी ने कहा, पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए कीमत 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी. अन्य उपभोक्ताओं के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी.

मंत्री ने स्पष्ट किया कि पेट्रोल और डीजल पर हाल ही में उत्पाद शुल्क में की गई वृद्धि का उद्देश्य उपभोक्ताओं पर बोझ डालना नहीं है, बल्कि सब्सिडीयुक्त गैस कीमतों के कारण तेल विपणन कंपनियों को होने वाले 43,000 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई करना है. फिलहाल दिल्ली में गैस सिलेंडर 803 रुपए में मिलता है. दाम बढ़ने के बाद रसोई गैस की कीमत 853 रुपए हो जाएगी. आखिरी बार 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सरकार ने सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती थी. 

 बीते कुछ महीनों में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. पिछले साल अगस्‍त 2024 में आखिरी बार 14.2 किलो के सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था. 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 44.50 रुपये तक घटाए थे.