पीएम मोदी ने चुनावी सभा में जिस हलवाई का किया था जिक्र, उससे मांगी थी रंगदारी; अब एनकाउंटर में हुए ढेर
Gangster Himanshu Bhau: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हरियाणा एसटीएफ के साथ मिलकर सोनीपत में एक ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन बदमाशों को मार गिराया. तीनों बदमाश, 22 साल के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के मेंबर थे. तीनों बदमाशों ने गोहाना के उस हलवाई से जनवरी में 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने भाषण में किया था.
Gangster Himanshu Bhau: सोनीपत में जिन तीन बदमाशों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मार गिराया, उनके बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. तीनों बदमाशों ने जनवरी में गोहाना के उस हलवाई से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने भाषण में किया था. मारे गए तीनों बदमाश 22 साल के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर्स थे. किशोर सुधार गृह से भागने के लगभग चार साल बाद भी हिमांशु भाऊ दिल्ली और हरियाणा में पुलिस बलों के लिए चुनौती बना हुआ है.
सोनीपत में जिन तीन बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया गया है, उनमें से दो ने पिछले महीने यानी जून में दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग और मई में जबरन वसूली के लिए तिलक नगर में एक कार शोरूम पर गोलीबारी की थी. एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान आशीष उर्फ लालू (24), सनी खरार (23) और विक्की रिधाना (23) के रूप में हुई है.
माथु राम हलवाई से जनवरी में मांगी थी 2 करोड़ की रंगदारी
तीनों बदमाशों ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में गोहाना के माथु राम हलवाई से रंगदारी मांगी थी. माथु राम हलवाई अपनी जलेबियों के लिए जाने जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने गोहाना में चुनाव प्रचार के दौरान 25 मिनट के भाषण में तीन बार माथु राम की जलेबी का जिक्र किया था. गोहाना के शिव चौक पर माथु राम हलवाई की जलेबी की दुकान है. उनका परिवार 1958 से 66 साल से इस व्यवसाय में है.
माथु राम हलवाई के परिवार के मेंबर नीरज ने मई में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें गैंगस्टरों से 2 करोड़ रुपए की मांग करते हुए धमकियां मिली थीं. नीरज के मुताबिक, 21 जनवरी को तीन लोगों ने उनकी दुकान पर 30 से 40 राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था और कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थीं.
एक सूत्र ने बताया कि मारे गए तीनों बदमाशों पर गोहाना के हलवाई को जबरन वसूली के लिए कॉल करने, मुरथल में गुलशन ढाबा के बाहर हाल ही में एक कारोबारी की हत्या करने और सोनीपत में महिंद्रा ऑटोमोबाइल डीलरशिप के बाहर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के लिए गोलीबारी करने का संदेह है. पता चला है कि वे हिमांशु भाऊ से जुड़े हुए हैं, जिसके इन दिनों पुर्तगाल में होने का संदेह है.
शुक्रवार को हुए एनकाउंटर की क्या है पूरी कहानी?
एक सूत्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच की नई दिल्ली रेंज (एनडीआर) को शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि हिमांशु भाऊ के तीन शूटर दिल्ली की ओर से हरियाणा के सोनीपत में गोहाना की ओर हत्या करने के लिए जा रहे है. सूत्र ने कहा कि तकनीकी निगरानी की मदद से इस इनपुट की पुष्टि की और हथियारों से लैस लगभग 40 कर्मियों की एक टीम 8-10 कारों में आरके पुरम ऑफिस से निकली. सूत्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को एक सफेद कार में यात्रा करते हुए देखा गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस टीम ने हरियाणा की एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में तीनों बदमाशों की घेराबंदी की.
पुलिस ने बताया कि रात करीब 8 बजे दिल्ली और हरियाणा की ज्वाइंट टीम को खरखौदा के छिलोनी रोड पर संदिग्धों की किआ सेल्टोस कार मिली और उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया. कार को रोकने के बजाय तीनों बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसके बाद पुलिस की टीमों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाशों को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें खरखौदा, सोनीपत के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अब जान लीजिए कौन है 22 साल का गैंगस्टर हिमांशु भाऊ?
22 साल का हिमांशु भाऊ, हरियाणा में रोहतक में रिटौली गांव का रहने वाला है. करीब चार साल पहले यानी 2020 में हिमांशु भाऊ का किसी से झगड़ा हुआ था. उस वक्त हिमांशु की उम्र 17 साल थी. झगड़ के बाद हिमांशु कहीं से बंदूक लेकर आता है और शख्स पर फायरिंग कर देता है. इसके बाद उसे पुलिस हिरासत में लेती है और बाल सुधार गृह भेज देती है. यहां से कुछ हफ्ते बाद ही हिमांशु भाऊ फरार हो जाता है. उसके फरार होने के कुछ महीने के अंदर ही हरियाणा के अलग-अलग जिलों में उसके खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज हो जाते हैं.
फिलहाल, हिमांशु भाऊ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. कहा जाता है कि मार्च 2022 में उसने तीन बड़ी वारदातों को अंजामदिया, जिसके बाद वो पहले दुबई और फिर पुर्तगाल भाग गया. फिलहाल, हिमांशु पुर्तगाल से ही अपने गैंग को ऑपरेट करता है. हिमांशु पर 2.5 लाख का इनाम घोषित है.