menu-icon
India Daily

सलमान को धमकी, रैपर से फिरौती मांगने से लेकर गोगामेड़ी की हत्या के कबूलनामे तक... जानें, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इंटरव्यू में क्या-क्या बताया?

गोल्डी बराड़ ने दाऊद इब्राहिम को गद्दार बताया और कहा कि उसकी गैंग से हमारा कोई कनेक्शन नहीं है. वो एक आतंकी है, इसलिए हमारा उससे कोई संबंध नहीं. 

auth-image
Edited By: Om Pratap
gangster goldie brar interview

हाइलाइट्स

  • गोल्डी बोला- सलमान लॉरेंस भाई का दुश्मन, नहीं छोड़ेंगे
  • गैंगस्टर ने दाऊद इब्राहिम को गद्दार और आतंकी बताया

Gangster Goldie Brar Interview: कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक बार फिर एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में गैंगस्टर ने सलमान खान को धमकी, रैपर सिंगर हनी सिंह से फिरौती, करणी सेना के सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या से लेकर दाऊद इब्राहिम को लेकर बातचीत की है. उसने ये माना है कि सलमान खान को उसी के कहने पर गुर्गों ने धमकी दी थी. उसी के कहने पर रैपर हनी सिंह से फिरौती मांगी गई थी और उसी के कहने पर करनी सेना के सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की गई थी. बता दें कि गोल्डी बराड़ को करीब तीन हफ्ते पहले भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया है. गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है. 

सबसे नए घटना के बारे में बात करते हुए गोल्डी बराड़ ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद की वजह से जयपुर में 5 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की गई. गोल्डी ने कहा कि करणी सेना के चीफ की हत्या हमने ही कराई है. उसे किसी बात को लेकर काफी घमंड था. गोल्डी ने बताया कि गोगामेड़ी के साथ हमारा प्रॉपर्टी का विवाद था, इसलिए मेरे कहने पर रोहित गोदरा और उसके गैंग ने गोगामेड़ी की हत्या की. उसने कहा कि गोगामेड़ी जैसे लोग तलवारों के बल पर गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर सकते हैं, इसके अलावा उनका कोई काम नहीं. उसने ये भी कहा कि गोगामेड़ी की जिसने हत्या की, वे हमारे भाई हैं.

कहा- किसी आतंकी संगठन से हमारा कोई संबंध नही

इंटरव्यू के दौरान गोल्डी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उसके गैंग का किसी भी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है. उसने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों के साथ हमारी कोई सांठगांठ नहीं हो सकती और न ही हम कभी ऐसा करेंगे. उसने कहा कि हम पुलिस के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. हम बहुत पहले भी भगवान के सामने सरेंडर कर चुके हैं. गोल्डी ने कहा कि हमारे रास्ते में जो भी आएगा, उसकी हत्या कर दी जाएगी. उसने ये भी कहा कि भारत सरकार ने सुक्खा दुन्नेके को आतंकी घोषित किया था और हमने ही उसकी हत्या की है. वो हमारे कई भाईयों की हत्या में भी शामिल था. वो नशे का कारोबार करता था और यूथ को नशे की लत लगा रहा था.

भगौड़े के सवाल पर कहा- हर कोई अपनी जान बचाता है

गोल्डी बराड़ ने भगौड़ा शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हर कोई अपनी जान बचाता है. अगर इसके लिए कोई विदेश चला जाता है, तो वो भगौड़ा कैसे हो जाता है. अर्श डल्ला को लेकर पूछे गए सवाल पर गोल्डी ने कहा कि वो कोई गैंगस्टर नहीं है, बल्कि नशे का सौदागर है और नशेड़ी है. वो सीधे लोगों को डरा-धमकाकर पैसे वसूलता है. उसका भी जल्द ही सफाया कर दिया जाएगा. 

बोला- सलमान लॉरेंस भाई का दुश्मन, नहीं छोड़ेंगे

गोल्डी बराड़ ने सलमान खान के संबंध में कहा कि वो (सलमान) हमारे भाई लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन है, लिहाजा हमारा भी दुश्मन हुआ. उसे भी काफी घमंड है. वो खुद को बदमाश समझता है. उससे हमारी रंजिश सिर्फ एक जानवर को लेकर है, उसे नहीं छोड़ेंगे. वहीं, पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर फायरिंग की घटना को लेकर उसने कहा कि ये हमने ही करायाथा. वो सिद्धू मूसेवाला के ज्यादा करीब था. गोल्डी ने कहा कि फायरिंग सिर्फ डराने के लिए की गई थी. गोल्डी ने ये भी कहा कि सिंगर रैपर हनी सिंह से हमारी कोई रंजिश नहीं है, हमने सिर्फ पैसों के लिए उससे फिरौती मांगी थी. 

गोल्डी ने दाऊद को बताया गद्दार

गोल्डी बराड़ ने दाऊद इब्राहिम को गद्दार बताया और कहा कि उसकी गैंग से हमारा कोई कनेक्शन नहीं है. वो एक आतंकी है, इसलिए हमारा उससे कोई संबंध नहीं. 

कैसे चर्चा में आया गोल्डी बराड़?

सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, गोल्डी के पिता पुलिस इंस्पेक्टर थे. साधारण घर के लड़के की गैंगस्टर बनने की कहानी बड़ी ही रोचक है. दरअसल, एक दिन गोल्डी के चचेरे भाई की हत्या हो जाती है. इसके बाद गोल्डी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई से मिला और अपने चचेरे भाई की हत्या के आरोपी गुरलाल पहलवान की हत्या करा दी.

ऊपर लिखी कहानी शुरुआत थी... पहली हत्या कराने के बाद गोल्डी किसी तरह कनाडा फरार हो जाता है और फिर लॉरेंस के साथ मिलकर एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम देते हैं, जिसके बाद उसका नाम गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल हो जाता है. कहा जाता है कि गोल्डी बराड़ जेल में बंद लॉरेंस के सारे काले धंधों को कनाडा से बैठकर अंजाम देता है. चाहे किसी की हत्या करानी हो, धमकी देना हो, फिरौती वसूलना हो या फिर हथियारों की सप्लाई कराना हो.

गोल्डी के कारनामे इतने खतरनाक हैं कि इसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है. फिलहाल, कनाडा में बैठा गैंगस्टर बराड़ देश के पांच राज्यों में अपने गुर्गों के जरिए वारदातों को अंजाम दे रहा है. 29 मई 2022 में जब पंजाब के जवाहरके गांव में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की गई, तब गोल्डी बराड़ अचानक से चर्चा में आ गया. तब से लेकर अब तक पंजाब पुलिस समेत जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है.