menu-icon
India Daily

रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा गांधी परिवार, 7 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी की राज्य के इकाई के अध्यक्ष अनुमूला रेवंत रेड्डी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. 7 दिसंबर, गुरुवार को शपथ लेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Revanth Reddy, swearing

नई दिल्ली: तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री फेस का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी की राज्य के इकाई के अध्यक्ष अनुमूला रेवंत रेड्डी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. 7 दिसंबर, गुरुवार को शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा गांधी परिवार

सूत्रों के मुताबितक कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. रेवंत रेड्डी गुरुवार 7 दिसंबर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को मीडिया के सामने घोषणा की थी कि रेवंत रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस विधायक दल के नए प्रमुख होंगे. रेवंत रेड्डी तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे. करीब एक दशक पहले तेलंगाना राज्य अस्तित्व में आया था. राज्य में अब तक भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री थे. 

चुनाव के नतीजे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आए. 10 साल के बाद कांग्रेस यहां सरकार बनाने जा रही है. चुनाव में कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं बीआरएस 39 सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी. आठ सीटों पर भाजपा और छह सीटों पर एआईएमआईएम ने जीत दर्ज की थी. एक सीट पर भाकपा ने जीत हासिल की थी.