नई दिल्ली. नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र शुरु होने से पहले राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित किया. अपने ओपनिंग रिमार्क में पीएम मोदी ने कई बातें कहीं. खास बात यह रही है कि पीएम मोदी जिस सीट पर बैठे थे उसके सामने लगी पट्टी पर भारत लिखा हुआ दिखाई दिया. स्मृति ईरानी ने इससे संबंधित एक ट्वीट भी किया है.
स्मृति ईरानी ने शेयर की तस्वीर
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स (ट्वीट) पर पीएम मोदी की फोटो शेयर किया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पीएम की सीट की पट्टी पर भारत लिखा है. उन्होंने लिखा- उम्मीद और विश्वास का नया नाम - भारत
उम्मीद और विश्वास का नया नाम - भारत 🇮🇳#G20India #G20India2023 pic.twitter.com/oJtwyLX6hJ
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 9, 2023
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से देश के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा था कि अगर विपक्षी दल अपने गठबंधन का नाम INDIA से बदलकर भारत कर लेगा तो क्या बीजेपी देश का नाम बदल देगी. भारत और इंडिया पर अनेकों नेताओं ने अपने विचार साझा किए थे. इस पर खूब हो हल्ला हुआ था.
यह भी पढ़ें- India Vs Bharat: कैसे जम्बूद्वीप-आर्यावर्त और भारत बन गया इंडिया, जानें देश के इन नामों के पीछे की कहानी