menu-icon
India Daily

तमिलनाडु के दिग्गज कांग्रेसी नेता ईवीकेएस एलंगोवन का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, सीएम स्टालिन रहे मौजूद

ईवीकेएस एलंगोवन ने तमिलनाडु के एरोड ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में सेवा दी थी. वह डॉ. ईवीके सांपथ के बेटे थे, जो तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कझगम (डीएमके) के पहले सांसद थे और द्रविड़ आंदोलन के महान नेता पेरियार के भतीजे थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलांगोवन का अंतिम संस्कार
Courtesy: Social Media

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इरोड वेंकट कृष्णस्वामी संपत ईवीकेएस एलंगोवन का रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार चेन्नई के मुगलिवक्कम स्थित श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहने के बाद 14 दिसंबर को 75 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईवीकेएस एलंगोवन का अंतिम संस्कार चेन्नई के मुघलिवक्कम स्थित शमशान घाट में किया गया। इस अवसर पर तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुथंगल, कांग्रेस के करूर सांसद जोथिमनी, और राज्य स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया ईवीकेएस के घर मन्नापाकम में हुई, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए कई वरिष्ठ राजनेताओं ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

जानिए कौन हैं इरोड वेंकट कृष्णस्वामी संपत?

दिवंगत कांग्रेस नेता ईवीकेएस एलंगोवन इरोड ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के पहले सांसदों में से एक ईवीके संपत के बेटे थे, जो द्रविड़ आइकन और समाज सुधारक पेरियार के भतीजे थे.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने व्यक्त किया दुख

इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "ईवीकेएस एलंगोवन का निधन तमिलनाडु राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह एक तेजतर्रार और साहसी नेता थे, जिन्होंने दृढ़ समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ तमिलनाडु के लोगों की सेवा की. 

खड़गे ने कहा कि ईवीकेएस एलंगोवन ने "अपना पूरा जीवन कांग्रेस के प्रगतिशील आदर्शों और सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए समर्पित कर दिया.  वह एक आम सहमति निर्माता थे जिन्होंने राज्य में हमारे गठबंधन सहयोगियों के साथ एक मजबूत संबंध बनाने में मदद की. वह हमेशा पार्टी को खुद से पहले रखने के लिए तैयार रहते थे. साथ ही मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़े रहते थे. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कमी खलेगी.

तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थगई ने अंतिम संस्कार के अवसर पर बोलते हुए से कहा, "ईवीकेएस एलंगोवन ने हमेशा अपनी बात कही, चाहे वह राजनीति में हो, घर पर हो या अपने दोस्तों के बीच. उनका निधन कांग्रेस, हमारे सहयोगियों और तमिलनाडु के लोगों के लिए एक क्षति है. भले ही हम उनसे उम्र में छोटे हैं, लेकिन वे एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिनसे हम एक मित्र और कॉमरेड के रूप में अपने दिल की बात कह सकते थे.

तमिलनाडु की राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति- CM स्टालिन

ईवीकेएस एलंगोवन के निधन पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, "वे एक लंबे राजनीतिक वंश से जुड़े थे. उनका निधन तमिलनाडु की राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने आगे कहा कि भारी मन से मैं अपने दोस्त को अंतिम विदाई देता हूं. इस दौरान सीएम एमके स्टालिन के साथ उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन भी मौजूद थे, जिन्होंने भी अपनी संवेदना व्यक्त की.

तमिलनाडु के विकास के लिए कड़ी मेहनत की-अन्नामलाई

इस दौरान तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई और नाम तमिलर काची (एनटीके) के अध्यक्ष सीमन ने भी ईवीकेएस एलंगोवन को श्रद्धांजलि दी. अन्नामलाई ने कहा, "भले ही हमारे बीच वैचारिक मतभेद थे, लेकिन वह ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने तमिलनाडु और उसके लोगों के विकास के लिए कड़ी मेहनत की. उनका निधन सभी के लिए, इरोड और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए एक क्षति है.

जानिए अंतिम दर्शन के दौरान कौन-कौन हुए शामिल?

उनके अंतिम दर्शन करने वाले अन्य राजनीतिक नेताओं में कांग्रेस के शिवगंगा सांसद कार्ति चिदंबरम, तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी) के अध्यक्ष जीके वासन, डीएमके के वरिष्ठ नेता आरएस भारती, देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के अध्यक्ष प्रेमलता विजयकांत, तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं.