Mehul Choksi Arrest: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी, भारत सरकार ने बताया बड़ी 'कामयाबी'

Mehul Choksi Arrest: PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को आखिरकार बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इसे आर्थिक अपराधियों के खिलाफ भारत की बड़ी जीत बताया.

Imran Khan claims
Social Media

Mehul Choksi Arrest: हीरा कारोबारी और पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी आखिरकार बेल्जियम में पकड़ा गया. इसे लेकर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इसे आर्थिक अपराधियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई में एक 'बहुत बड़ी उपलब्धि' बताया है. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि गरीबों का पैसा लूटने वालों को इसे लौटाना ही होगा. चोकसी की गिरफ्तारी इस दिशा में एक अहम कदम है.''

अब प्रत्यर्पण की बारी, वकील कर रहे बचाव की तैयारी

बता दें कि मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. हालांकि, 65 वर्षीय चोकसी की कानूनी टीम प्रत्यर्पण रोकने की कोशिश में जुट गई है. खबर है कि वे मेडिकल आधार पर बेल्जियम कोर्ट में जमानत की याचिका दायर करेंगे और स्वास्थ्य का हवाला देकर प्रत्यर्पण को चुनौती देंगे.

कब से भागा है चोकसी, क्या है मामला

वहीं मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में भारत से फरार हो गया था. उससे पहले ही उसने एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी. बाद में वह डोमिनिका में पकड़ा गया था, लेकिन प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अधूरी रह गई थी. अब बेल्जियम में गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि उसे भारत लाया जा सकेगा.

ED और CBI के निशाने पर चोकसी

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट और सीबीआई के अनुसार, मेहुल चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी मिलकर PNB बैंक से करीब 13,000 करोड़ रुपये का घोटाला कर चुके हैं. ईडी ने अब तक 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है और कई चार्जशीट दाखिल की गई हैं.

India Daily