menu-icon
India Daily

कुणाल कामरा से लेकर समय रैना तक: 7 कॉमेडियन जिनके विवादित जोक्स ने चमका दिया उनका करियर

कुणाल कामरा ने एक शो में लोकप्रिय हिंदी गीत को बदलकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को "गद्दार" कहा. शिंदे की शिवसेना गुट ने इसे बर्दाश्त नहीं किया और मुंबई के हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. क्लब को सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा. कामरा के खिलाफ FIR दर्ज हुई और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने माफी की मांग की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
From Kunal Kamra to Samay Raina 7 comedians became famous by telling controversial jokes

 हास्य हमेशा से सीमाओं को तोड़ने का माध्यम रहा है, लेकिन भारत में यह अभिव्यक्ति की आजादी और जन आक्रोश के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती पेश करता है. कुणाल कामरा से लेकर समय रैना जैसे उभरते नामों तक, कई भारतीय कॉमेडियनों ने अपने तीखे और विवादास्पद जोक्स के कारण सुर्खियां बटोरीं. चाहे वह राजनीतिक व्यंग्य हो या किसी समूह को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी, इन घटनाओं ने हास्य के जरिए देशव्यापी बहस को जन्म दिया है. आइए, कुछ चर्चित विवादों पर नजर डालते हैं.

1. कुणाल कामरा का एकनाथ शिंदे पर तंज
कुणाल कामरा ने एक शो में लोकप्रिय हिंदी गीत को बदलकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को "गद्दार" कहा. शिंदे की शिवसेना गुट ने इसे बर्दाश्त नहीं किया और मुंबई के हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. क्लब को सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा. कामरा के खिलाफ FIR दर्ज हुई और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने माफी की मांग की.

2. समय रैना का ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद
समय रैना के शो "इंडिया गॉट लेटेंट" में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक अश्लील सवाल पूछा, जिससे हंगामा मच गया. पुलिस शिकायत के बाद रणवीर का पासपोर्ट जब्त हुआ और मामला संसद तक पहुंचा. रैना ने शो के एपिसोड हटा दिए और सहयोग का आश्वासन दिया.

3. मुनव्वर फारुकी की गिरफ्तारी
मुनव्वर फारुकी को 2021 में इंदौर में हिंदू देवताओं और अमित शाह पर कथित जोक्स के लिए गिरफ्तार किया गया, हालांकि दावा है कि ये जोक्स बोले ही नहीं गए. 2024 में बिग बॉस 17 जीतने के बाद तलोजा में कोकणी लोगों पर टिप्पणी से फिर विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी.

4. तन्मय भट का मिमिक्री विवाद
AIB के सह-संस्थापक तन्मय भट ने 2016 में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर की मिमिक्री की, जिसे अपमानजनक माना गया. यह AIB के पतन की शुरुआत थी.

5. कपिल शर्मा की मुश्किलें
कपिल शर्मा ने 2016 में महिलाओं पर टिप्पणी और सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद विवाद झेला, जिससे उनकी छवि प्रभावित हुई.

6. कुणाल कामरा का एयरलाइन बैन
2020 में अर्नब गोस्वामी से टकराव के बाद कामरा पर कई एयरलाइंस ने प्रतिबंध लगाया. उनकी न्यायपालिका पर टिप्पणियों से अवमानना का मामला भी चला.

7. वीर दास का ‘टू इंडियाज’ मोनोलॉग
वीर दास के 2021 के "टू इंडियाज" मोनोलॉग ने भारत की छवि खराब करने का आरोप झेला, जिसके बाद कानूनी शिकायतें दर्ज हुईं.