menu-icon
India Daily

Pm Modi Lex Podcast: हिमालय से राजनीति तक, PM मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में किए कई बड़े खुलासे

Pm Modi Lex Podcast: लेक्स फ्रिडमैन ने पिछले महीने भारत में प्रधानमंत्री मोदी का साक्षात्कार लिया. अपनी यात्रा से पूर्व, उन्होंने भारत के समृद्ध इतिहास और अन्य विषयों पर पीएम मोदी के साथ गहन चर्चा करने की अपनी उत्सुकता और खुशी व्यक्त की थी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pm Modi Lex Podcast
Courtesy: Social Media

PM Modi Podcast With Lex Fridman: अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष पॉडकास्ट 16 मार्च को प्रसारित होगा. फ्रिडमैन ने इस बातचीत को अपने जीवन की सबसे प्रभावशाली चर्चाओं में से एक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे की अद्भुत बातचीत की. यह मेरे जीवन की सबसे शक्तिशाली चर्चाओं में से एक थी. यह कल प्रसारित होगी.''

पीएम मोदी ने भी दिया जवाब

बता दें कि लेक्स फ्रिडमैन की इस पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, ''@lexfridman के साथ यह वास्तव में एक शानदार बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए गए दिनों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित कई विषयों पर चर्चा हुई. इसे जरूर सुनें और इस संवाद का हिस्सा बनें!''

भारत यात्रा पर आए थे लेक्स फ्रिडमैन

लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी का साक्षात्कार लेने के लिए पिछले महीने भारत की यात्रा की थी. इस यात्रा से पहले उन्होंने भारत के इतिहास और संस्कृति को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी उन सबसे प्रेरणादायक व्यक्तित्वों में से एक हैं, जिनके बारे में उन्होंने अब तक पढ़ा है.

पहले ही कर चुके थे घोषणा

हालांकि, फ्रिडमैन ने 19 जनवरी को 'एक्स' पर पोस्ट कर इस पॉडकास्ट की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था, ''मैं फरवरी के अंत में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट करूंगा. मैंने पहले कभी भारत की यात्रा नहीं की, इसलिए इस देश की समृद्ध संस्कृति और अद्भुत लोगों को करीब से जानने के लिए बेहद उत्साहित हूं.''