menu-icon
India Daily

बंगाल से लेकर मुंबई तक... रामनवमी पर देशभर में सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर

Ram Navami 2025: देशभर में रामनवमी के अवसर पर जोरदार तैयारियां चल रही हैं. प्रशासन ने रामजी की सवारी में किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Ram Navami 2025
Courtesy: Social Media

Ram Navami 2025: रामनवमी के पावन अवसर पर देशभर में शोभा यात्राओं की तैयारियां जोरों पर हैं. खासतौर पर पश्चिम बंगाल में प्रशासन ने इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. कोलकाता में 50 से ज्यादा जुलूस निकाले जाएंगे, जिनकी निगरानी के लिए 5000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, वहीं संवेदनशील इलाकों में क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात की गई है.

मुंबई में 13,580 जवान सड़कों पर

बता दें कि मुंबई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से निकाली जाने वाली शोभा यात्राओं के मद्देनज़र 13,580 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है. इनमें 2,500 अधिकारी और 11,000 जवान शामिल हैं. सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 20 डीसीपी, 51 एसीपी और एसआरपीएफ की नौ टीमें तैनात की गई हैं. संवेदनशील इलाकों में खास निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

झारखंड में ड्रोन से निगरानी, हाई अलर्ट

वहीं रांची में भी रामनवमी के मद्देनजर शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा पुख्ता की गई है. जिला प्रशासन ने 12 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 300 दारोगा और 3500 जवानों को विभिन्न इलाकों में तैनात किया है. 20 थाना क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. डोरंडा, कांके, नगड़ी, पिठौरिया जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जवान 24 घंटे सतर्क रहेंगे.

Ram Navami 2025
Ram Navami 2025 Social Media

बिहार में डीजे पर सख्ती, 231 कंसोल जब्त

पटना समेत बिहार के कई जिलों में रामनवमी के लिए 53 शोभायात्राओं की योजना है. प्रशासन ने डीजे म्यूजिक पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है. इसके बावजूद नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करते हुए 231 डीजे कंसोल जब्त किए गए हैं, जिनमें 26 पटना से ही बरामद हुए.

ममता बनर्जी की अपील, भाजपा का आरोप

इसके अलावा, रामनवमी के मद्देनजर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी पर शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, भाजपा नेताओं ने उन पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक पवन सिंह ने कहा, ''हम सब रामनवमी के लिए तैयार हैं. इस बार भक्ति भाव से रामनवमी मनाई जाएगी.'' भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा, ''हम राम की पूजा करते हैं, हिंसा नहीं करते. ममता का इशारा दंगे भड़काने का है.''

Ram Navami 2025
Ram Navami 2025 Social Media