menu-icon
India Daily

J&K fresh snowfall: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से क्या दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, IMD ने बताया शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी: श्रीनगर और कश्मीर के कुछ हिस्सों में गुरुवार (27 फरवरी) को ताजा बर्फबारी हुई है. जबकि घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
fresh snowfall in Jammu and Kashmir
Courtesy: x

Jammu and Kashmir fresh snowfall: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी: श्रीनगर और कश्मीर के कुछ हिस्सों में गुरुवार (27 फरवरी) को ताजा बर्फबारी हुई है. जबकि घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम को श्रीनगर और कश्मीर के अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई है.

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे पर्यटकों में खुशी देखी गई. बांदीपुरा में राजदान टॉप और गुरेज, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में साधना टॉप, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा और शोपियां में मुगल रोड पर भी ताजा बर्फबारी हुई है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से खिल उठे पर्यटकों के चेहरे

बर्फबारी वाले अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में ज़ोजिला दर्रा, सिंथन टॉप और अमरनाथ गुफा शामिल हैं. श्रीनगर-लेह राजमार्ग सहित ऊंचाई वाले इलाकों में कई अंतर-जिला सड़कें बर्फ जमा होने के कारण बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग दिन में यातायात के लिए खुला था, लेकिन कुछ स्थानों पर बर्फ जमा होने और पत्थर गिरने के कारण शाम को सड़क यातायात के लिए बंद कर दी गई.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से यातायात प्रभावित 

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार भारी बारिश और रामबन जिले में नाशरी और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से शाम सात बजे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई.

शुक्रवार को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। इसी कड़ी में गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए थे. दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। वहीं IMD ने अगले तीन दिनों तक बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है.