नई दिल्ली: 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को आमंत्रित किया गया है. जुलाई में पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान बैस्टिल डे परेड में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी ने बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था. पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन के निमंत्रण पर फ्रांस का दौरा किया था.
इमैनुएल मैक्रों ऐसे छठे फ्रांसीसी नेता हैं जो 2024 गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. 1976 से लेकर अब तक कुल पांच बार भारत फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष को रिपब्लिक डे के लिए आमंत्रित कर चुका है. इससे पहले फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जैक्स शिराक ने 1976 और 1998 में दो बार इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. पूर्व राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कार्ड डी एस्टेंग, निकोलस सरकोजी और फ्रांस्वा ओलांद ने साल 1980, 2008 और 2016 में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि 26 जनवरी में मौजूद रहे थे.
भारत ने इस साल 26 जनवरी के मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को आमंत्रित किया था, लेकिन बाइडेन ने कुछ कारणों के चलते जनवरी में यहां आने में असमर्थता जताई. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.