menu-icon
India Daily

28 साल के बहुरुपिए ने खुद को बताया सेना का अफसर, शादी का झांसा देकर लड़की के परिवार वालों को लगाया 8 लाख का चूना

दिल्ली में एक 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने खुद को सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर एक परिवार से 8 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की. आरोपी ने सरकारी नौकरियों का वादा करके परिवार को धोखा दिया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
fraud army officer arrested in delhi
Courtesy: pinterest

Man Posing As Army Officer Arrested: दिल्ली में एक 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने खुद को भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर एक परिवार से 8 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सरकारी नौकरियों का वादा करके इस परिवार को धोखा दिया.

आरोपी की पहचान सुमित सिंह के रूप में हुई है, जो दिल्ली के उत्तम नगर का निवासी है. उसने सेना के झूठे दस्तावेज तैयार किए, लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी पहनी, बैज और रबर स्टैम्प का इस्तेमाल किया ताकि वह पीड़ितों को गलत तरीके से गुमराह कर सके. पुलिस के अनुसार, सुमित सिंह दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई समान ठगी के मामलों में शामिल रहा है, जिनमें लखनऊ में एक बलात्कार और ठगी का मामला और हरदोई में एक अन्य धोखाधड़ी का मामला शामिल है.

सेना के कैंटीन कार्ड भी हासिल कर लिए

सुमित सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है. उसने सेना के कैंटीन कार्ड भी हासिल कर लिए थे और रक्षा मंत्रालय के तहत फर्जी भर्ती पत्र जारी किए थे. पुलिस के मुताबिक, 'गुलाबी बाग पुलिस स्टेशन में एक 30 वर्षीय महिला अधिवक्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि जुलाई 2024 में सुमित ने खुद को एक वरिष्ठ सेना अधिकारी के रूप में पेश किया और उसे सशस्त्र बल न्यायाधिकरण में कानूनी पद देने का वादा किया.'

भारी रकम वसूली

आगे महिला ने शिकायत में यह भी बताया कि सुमित ने उसके भाई और पिता को भी समान नौकरी का वादा किया और भर्ती प्रक्रिया की फॉर्मेलिटी के नाम पर उनसे भारी रकम वसूल की. आरोपी ने आवेदन शुल्क, मेस शुल्क, यूनिफार्म किट और अन्य खर्चों के नाम पर परिवार से 8 लाख रुपये से ज्यादा की रकम इकट्ठी की. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह घटना यह दर्शाती है कि किस तरह से ठग लोगों को धोखा देने के लिए उच्च पदों पर बैठे होने का दावा करते हैं और समाज के भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं.