menu-icon
India Daily

Baba Siddique News: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में चौथे आरोपी की पहचान, 7 जून को जेल से आया था बाहर

Baba Siddique News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड केस में पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस ने गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिवा कुमार और मोहम्मद ​जशीन अख्तर नाम के दो आरोपी ​फरार हैं. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Baba Siddique
Courtesy: Twitter

Baba Siddique News: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में चौथे आरोपी की पहचान हो गई है. शनिवार की राज  बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद बाबा सिद्दिकी गंभीर रूप से घायल हो गए.  उन्हें लीलावती अस्तपताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान की है. पुलिस ने गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिवा कुमार और मोहम्मद ​जशीन अख्तर नाम के दो आरोपी ​फरार हैं. 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के चौथे आरोपी का नाम शीन अख्तर है और वह इस साल 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था. वह जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के संपर्क में आया था. मोहम्मद जसीन अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. पुलिस अरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की है. 

इस बीच मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं खुद को नाबालिग बताने वाले धर्मराज कश्यप की वास्तविक उम्र का पता लगाने के लिए उसका बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट कराया जाएगा. यूपी के ही एक अन्य आरोपी शिव की तलाश जारी है. 

लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. हत्या के 28 घंटे बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. सोशल पोस्ट में बिश्नोई गैंग की तरफ से लिखा गया कि 'ओम जय श्री राम, जय भारत. जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था. 

सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

बता दें कि लॉरेंस फिलहाल गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. उसने सलमान खान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी. सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी को कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं थी. उनकी सुरक्षा में 3 पुलिसकर्मी तैनात थे. घटना के वक्त भी मौजूद थे. मौके पर स्ट्रीट लाइट्स और CCTV भी बंद थे.