menu-icon
India Daily

कुलगाम मुठभेड़: देश के लिए कुर्बान हो गए दो लाल, चार आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच शनिवार को जबरदस्त मुठभेड़ देखने को मिली. इस मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया. पहली मुठभेड़ मुदेरगम गांव में हुई जहां भारतीय सेना का एक जवान आतंकियों की गोली का शिकार हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अभी इलाके में और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kulgam encounter
Courtesy: SOCIAL MEDIA

 Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में भारतीय सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि इन मुठभेड़ों में भारतीय सेना के दो वीर भी शहीद हो गए. अभी चार अन्य आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है. आतंकियों को खोजने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

सेना को मिला था इनपुट

बता दें कि जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर आंतकियों के छुपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एंटी एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू किया था.

कुलगाम में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़
सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया और मोदेरगाम गांव एक एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया. हमले के दौरान भारतीय सेना के दो जवान आतंकियों की गोली का शिकार हो गए जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं शुरुआती गोलीबारी के दौरान एक अन्य जवाल घायल हो गया जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. मोदेरगाम में अभी और आतंकियों के छुपे होने की संभावना है.

चिन्नीगाम में भी हुई मठभेड़
मोदेरगाम गांव के अलावा कुलगाम के चिन्नीगाम इलाके में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना ने आतंकियों के हमले का माकूल जवाब देते हुए चार आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि आतंकियों के शव मौके पर ही पड़े हुए हैं. भारी गोलीबारी के बीच अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है.

अमरनाथ यात्रा को निशाना बनने की फिराक में आतंकी
बता दें कि इन दिनों श्री अमरनाथ यात्रा चल रही है. आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की तलाश में रहते हैं. अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है.