menu-icon
India Daily

Bharat Ratna: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्पूरी ठाकुर समेत 4 नेताओं को दिया भारत रत्न, जानें क्यों आडवाणी को 31 मार्च को मिलेगा ये सम्मान

Bharat Ratna: देश के माने-जाने समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bharat Ratna

Bharat Ratna: देश के माने-जाने समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है. कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी ने अपने दादा की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया.

पीवी प्रभाकर राव ने अपने पिता पीवी नरसिम्हा राव की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं स्वामीनाथन की बेटी नित्या राव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त किया. समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी के साथ तमाम नेता उपस्थित थे. 

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को भारत रत्न दिया जाएगा. लालकृष्ण आडवाणी को यह सम्मान उनके आवास पर दिया जाएगा.लालकृष्ण आडवाणी बीमारी के कारण समारोह में शामिल नहीं हुए.आडवाणी को भारत रत्न से दिये जाने के दौरान PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा मौजूद रहेंगे.