E. V. K. S. Elangovan Death: तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन का शनिवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. तमिलनाडु कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि एलंगोवन को फेफड़ों से संबंधित समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले दो हफ्तों से इनका इलाज चल रहा था. तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) के पूर्व अध्यक्ष एलंगोवन एक अनुभवी राजनेता थे. ये राज्य तथा राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रभावशाली शख्सियत माने जाते थे. एलंगोवन ने पहले तमिलनाडु के गोबिचेट्टिपलयम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में 2004 से 2009 तक वस्त्र मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री के रूप में काम किया था.
Former Tamil Nadu Congress President EVKS Elangovan Elangovan passed away at a private hospital in Chennai today
Elangovan was hospitalized due to a lung-related issue and was undergoing intensive treatment for more than two weeks: Tamil Nadu Congress
(File pic) pic.twitter.com/9BjYPgXnNX
— ANI (@ANI) December 14, 2024
टीएनसीसी अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई ने एलंगोवन के निधन को बहुत बड़ी क्षति बताया. सेल्वापेरुन्थागई ने कहा, "वह एक मुखर व्यक्ति थे और उनका निधन उनके परिवार और कांग्रेस पार्टी के लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक बड़ी क्षति है."
अभिनेत्री से राजनीति में आईं खुशबू सुंदर ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "यह जानकर बहुत दुख हुआ कि श्री @EVKSElangovan सर, पूर्व कांग्रेस केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीएनपीसीसी राज्य अध्यक्ष अब हमारे बीच नहीं रहे. कांग्रेस में रहते हुए उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में काम करने का मौका मिला था. वह एक ऐसे नेता थे जिनमें अहंकार नहीं था और जिनका दिल बड़ा था.उनकी कमी सभी को महसूस होगी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
Extremely saddened to know that Shri @EVKSElangovan Sir , former Congress Union Minister, former TNPCC State President is no more. Had the opportunity to work under his guidance and leadership when in Congress. A man with wit and courage. A rare breed of an absolute non egoistic… pic.twitter.com/nIt5QL0V0c
— KhushbuSundar (@khushsundar) December 14, 2024
-----------