Ramachandran Death: कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ राजनेता और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एमडीआर रामचंद्रन का रविवार शाम उनके आवास पर निधन हो गया. पूर्व सीएम अधिक आयु की वजह से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. एमडीआर के निधन की वजह आयु संबंधी बीमारियां बताई जा रही है.
रामचंद्रन डीएमके के साथ रहते हुए दो बार केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने पहली बार 1980 में मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और तत्कालीन डीएमके-कांग्रेस गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया जो तीन साल तक चली. 1990 में वे दोबारा मुख्यमंत्री बने और एक वर्ष तक डीएमके-जनता दल गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया.
புதுச்சேரி முன்னாள் முதலமைச்சர் எம். டி. ஆர் .இராமச்சந்திரன் உடல் நலக்குறைவால் காலமானார். புதுச்சேரி அரசு சார்பில் மூன்று நாள் துக்கம் அனுசரிக்கப்படும்.#FormerCM #MDRRamachandran #statemourning pic.twitter.com/145csq13RX
— AIR News Puducherry (@airnews_puduvai) December 9, 2024
रामचंद्रन ने सहकारी आंदोलन को बढ़ावा दिया
रामचंद्रन 2000 में डीएमके छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए और 2001 में जब कांग्रेस ने एन रंगासामी के नेतृत्व में सरकार बनाई तो वे प्रादेशिक विधानसभा के अध्यक्ष बने. इसके बाद वे पुडुचेरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बने. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा दिया.
புதுச்சேரி மாநில முன்னாள் முதல்வர் மூத்த காங்கிரஸ் தலைவர் M.D.R ராமச்சந்திரன் அவர்கள் காலமானார் ஆழ்ந்த இரங்கல் #restinpeace @INCIndia @INCTamilNadu @INCPuducherry pic.twitter.com/VK9Qs4grge
— Ameer khan (@AmeerkhanDr) December 8, 2024
रामचंद्रन ने गरीबों के लिए किया था काम
पुडुचेरी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य वी वैथिलिंगम ने रामचंद्रन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. वैथिलिंगम ने पीटीआई से कहा कि रामचंद्रन ने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया और गरीबों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध थे. उन्होंने विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया. वैथिलिंगम ने कहा कि उनका निधन कांग्रेस के लिए एक क्षति है और उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.