'लोगों को आप पर भरोसा है...', पीएम मोदी की शपथ पर पाकिस्तान से कुछ यूं आई बधाई
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- चुनाव के परिणाम बताते हैं कि देश की जनता को आपके नेतृत्व पर भरोसा है.

नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बधाई संदेश मिल रहे हैं. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाश शरीफ ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हालिया चुनाव के नतीजे बताते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व पर लोगों को भरोसा है.
'आइए नफरत को किनारे करें'
X पर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी के प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा, 'तीसरी बार सत्ता संभालने पर मेरी मोदी जी को हार्दिक शुभकामनाएं. हाल ही के चुनाव में आपकी पार्टी की सफलता बताती है कि जनता को आपके नेतृत्व पर भरोसा है. आइए नफरत को किनारे करें और दक्षिण एशिया के दो करोड़ लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं.'
शहबाज शरीफ ने भी दी बधाई
इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई.'
लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने मोदी
बता दें कि रविवार को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने की शपथ ली थी. पीएम मोदी से पहले लगातार तीन बार देश का प्रधानमंत्री बनने का गौरव सिर्फ जवाहरलाल नेहरू को ही मिला था. पीएम मोदी के साथ-साथ 72 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी.
कैसे रहे पिछले दो कार्यकाल
पीएम मोदी के पिछले दो कार्यकाल में देश की जनता के हित में कई अहम योजनाओं को लागू किया गया जिनमें आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, उड़ान और मेक इन इंडिया जैसी योजनाएं लागू की गई थीं