Former PM Manmohan Singh passes away: पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. गुरुवार 26 दिसंबर को मनमोहन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में भर्ती होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता एम्स पहुंच रहे हैं.
VIDEO | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra reaches Delhi AIIMS where former PM Dr Manmohan Singh was admitted earlier today. pic.twitter.com/jFtLI0Oiav
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2024
92 वर्ष की आयु में निधन
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख अर्थशास्त्री, डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनकी मृत्यु से देशभर में शोक की लहर है. डॉ. मनमोहन सिंह को उनकी विद्वता और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता था.
2004 से 2014 तक रहे भारत के प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने अपने नेतृत्व के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. 1991 में वित्त मंत्री के तौर पर आर्थिक उदारीकरण की पहल को लागू कर उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव का मार्ग प्रशस्त किया.