पूर्व CM शिवराज सिंह ने BJP नेता को आखिर अपने हाथों से क्यों पहनाए जूते? वजह कर देगी हैरान

मामला मध्य प्रदेश के अनूपुर का है. यहां के भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी पिछले छह साल से नंगे पैर रह रहे थे. बताया जाता है कि रामदास पुरी ने साल 2017 में एक कठोर संकल्प लिया था.

Shivraj Singh Chauhan Video: मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के एक नेता को छह साल बाद अपने हाथों से जूते पहनाए हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा का ये नेता छह साल से नंगे पैर रह रहा था. उन्होंने एक प्रतिज्ञा ली थी. अब शिवराज ने उनकी प्रतिज्ञा पूरी होने पर उन्हें जूते पहनाए हैं. 

रामदास पुरी ने साल 2017 में लिया था एक कठोर संकल्प

जानकारी के मुताबिक ये मामला मध्य प्रदेश के अनूपुर का है. यहां के भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी पिछले छह साल से नंगे पैर रह रहे थे. बताया जाता है कि रामदास पुरी ने साल 2017 में एक कठोर संकल्प लिया था. संकल्प के अनुसार वे तब तक नंगे पैर रहेंगे जब तक मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती है. तभी से रामदास हर मौसम में नंगे पैर रहते थे.

जानकारी होने पर पूर्व सीएम शिवराज ने रामदास को बुलाया

अब मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बन चुकी है. अनूपुर के जिलाध्यक्ष के संकल्प के बारे जैसे ही शिवराज सिंह चौहान को जानकारी हुई वैसे ही उन्होंने उन्हें बुलाया. इसके बाद संपल्प पूरा होने पर अपने हाथों से जूते पहनाए. रामदास को जूते पहनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.