नई दिल्ली: साल 2019 की वो तस्वीर तो आपको याद ही होगी जब पीएम मोदी ने तत्कालीन इसरो चीफ के सिवन को चंद्रयान-2 की क्रैश लैंडिंग के बाद अपने गले से लगा लिया था. उस तस्वीर ने पूरे देश को भावुक कर दिया था. के सिवन की आंखों में उस समय आंसू थे.
चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान भी पूर्व इसरो चीफ के सिवन की आंखें नम हो गई, लेकिन इस बार उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे.
'मेरा सपना सच हो गया'
चंद्रयान-3 की सफलता पर के सिवन ने कहा कि चंद्रमा पर जाने और दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने का मेरा सपना कल सच हो गया, इसलिए मुझे बेहद खुशी है कि कल ये सॉफ्ट लैंडिंग सफलतापूर्वक हुई.
#WATCH | #Chandrayaan3 | "...Finally our prayers came true. After landing we did not come back, I was still sitting in the control room till the rover came out of the lander. Only after seeing that the rover came out of the lander and moved over the surface of the moon, I came… pic.twitter.com/jFUXbXu9pN
— ANI (@ANI) August 24, 2023
पूर्व इसरो चीफ ने कहा, 'आखिरकार हमारी प्रार्थनाएं सच हुईं. लैंडिंग के बाद हम वापस नहीं आए, रोवर के लैंडर से बाहर आने तक मैं कंट्रोल रूम में ही बैठा रहा. जब रोवर लैंडर से बाहर आ गया और चांद की सतह पर चलने लगा, इसे देखने के बाद ही मैं देर रात अपने घर वापस आया.'
'हम 4 साल पहले ही यह कर सकते थे'
के सिवन ने कहा कि चंद्रयान-2 में हुई एक छोटी सी गलती के कारण हम सफलता हासिल नहीं कर सके थे. अन्यथा हम 4 साल पहले ही यह सब कुछ हासिल कर सकते थे. अब हम बहुत खुश हैं, हमने उस गलती से सीखा और उसे ठीक किया.
के सिवन ने कहा कि हमने 2019 में ही तय कर लिया था कि चंद्रयान-3 में हमें क्या सुधार करना है. कल हमने उसका प्रयास सफल होते देखा था.
'पिछले दो साल तक हम लगातार परीक्षण में लगे रहे'
वहीं एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में वर्तमान इसरो चीफ एस. सोमनाथ ने कहा कि चंद्रयान-2 की हार्ड लैंडिंग हुई थी, इसलिए हम कुछ भी रिकवर नहीं कर सकते थे.
उन्होंने कहा कि चंद्रयान 2 की असफलता के बाद हमारा पहला साल यह पता लगाने में बीत गया कि इसमें क्या गड़बड़ी थी. फिर अगले साल हमने सब कुछ संशोधित किया. पिछले दो साल से हमने लगातार इसको लेकर परीक्षण किए.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक का एक युवक के साथ सेक्स वीडियो वायरल, मध्य प्रदेश की राजनीति में आया भूचाल