menu-icon
India Daily

एमएस धोनी के 'शिष्य' ने थामा बीजेपी का साथ, पिछले साल संन्यास लेने का किया था ऐलान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम है. उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अशोक चव्हाण समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव बीजेपी में हुए शामिल
Courtesy: Social Media

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने (मंगलवार, 8 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में जाधव ने पार्टी की सदस्यता ली. वहीं, क्रिकेटर जाधव ने अशोक चव्हाण समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. उनके इस कदम से क्रिकेट और राजनीति की दुनिया में हलचल मच गई है.  

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने बीजेपी का दामन थामा. इस मौके पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जाधव का पार्टी में स्वागत है और उनका अनुभव भारतीय राजनीति में अहम योगदान देगा. बावनकुले ने कहा, "केदार जाधव का खेल के मैदान पर योगदान शानदार रहा है, और अब हमें यकीन है कि वे राजनीति में भी अपनी क्षमता साबित करेंगे.

जानिए केदार जाधव का कैसा रहा क्रिकेट करियर?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव का क्रिकेट करियर भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण रहा है. वह एक ऑलराउंडर थे और 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 73 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें 1389 रन बनाए. इस दौरान केदार जाधव ने दो शतक और छह अर्धशतक भी लगाए. जबकि उन्होंने भारतीय टीम के लिए नौ T20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिनकी छह पारियों में उन्होंने 122 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी 20 में केदार जाधव का सर्वोच्च स्कोर 58 रन रहा है.

राजनीति में उनकी भूमिका पर कयास

हालांकि, केदार जाधव ने राजनीति में अपने लक्ष्य और भूमिका पर कोई साफ बयान नहीं दिया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि उन्हें महाराष्ट्र में पार्टी के लिए एक रणनीतिक भूमिका सौपी जा सकती है. उनकी लोकप्रियता और प्रशंसकों के कारण, बीजेपी के लिए यह कदम पार्टी को महाराष्ट्र में और मजबूती से स्थापित करने में मदद कर सकता है. क्रिकेट के बाद जाधव का राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखना निश्चित रूप से उनके प्रशंसकों के लिए एक नया मोड़ है.