अजीज कुरैशी के विवादित बोल, कहा- एक-दो करोड़ मुसलमान मर भी जाएं तो हर्ज नहीं, गंगा मैया-नर्मदा मैया की जय बोलना शर्म की बात

अजीज कुरैशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अजीज कुरैशी कह रहे है कि कांग्रेस के लेाग आज हिंदुत्व और यात्राओं की बात करते हैं. जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं. ये डूब मरने वाली बात है.

Aziz Qureshi Controversial Statement: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) ने विवादित बयान दिया है. बीते दिनों लटेरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसी सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विवादत बयान दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस कार्यक्रम को लेकर अजीज कुरैशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अजीज कुरैशी कह रहे है कि कांग्रेस के लेाग आज हिंदुत्व और यात्राओं की बात करते हैं. जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं. ये डूब मरने वाली बात है. आज नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग धार्मिक यात्राएं निकालते है, जय बोलते है, गर्व से कहो हम हिंदू हैं बोलते है. यहीं नहीं कुरैशी ने ये भी कहा कि आज हमारे पीसीसी दफ्तर में मुर्तियां बैठाते हैं. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

'एक-दो करोड़ मर भी जाएं तो हर्ज नहीं'

कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने ये भी कहा कि हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे. आप हमारे घर बाजार जला दो, दुकानें जला दो, मांओं की बेइज्जती करो, बच्चों को यतीम कर दो, हमारी बहनों के हाथों की चूड़ियां तोड़ दो, हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. 22 करोड़ में से एक करोड़ दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं.  

'कांग्रेस को वोट क्यों दे मुसलमान'

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वो अच्छी तरह समझ लें मुसलमान आपका गुलाम नहीं है जो आप हुक्म दें और आपके हुक्म की तामील कर दी जाए. मुसलमान क्यों वोट दे आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको.

जानें- कौन हैं कुरैशी

बता दें कि अजीज कुरैशी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित मिजोरम के राज्यपाल रहें हैं. उन्हें मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 24 जनवरी 2020 को मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया था. अजीज कुरैशी ने जनवरी से मार्च 2015 तक मिजोरम के 15वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया था. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया था और उन्हें एक महीने के लिए उत्तर प्रदेश का राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) भी नियुक्त किया गया था. 1973 में कुरैशी ने मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.

यह भी पढ़ें: वो गुलाम जिसने अपने मालिक के लिए पैदा किए 200 से ज्यादा बच्चे, कारण जान उड़ जाएंगे आपके होश