गोवा के पूर्व विधायक लवू मामलतदार (68) की बेलगावी, कर्नाटका में एक ऑटो चालक द्वारा हमला किए जाने के कुछ मिनट बाद मौत हो गई. यह घटना शनिवार, 15 फरवरी 2025 को घटी, और इस मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ऑटो ड्राइवर ने बुरी तरह पीटा
#Belagavi: Former Goa MLA Lavoo Mamledar Dies After Assault by Cab Driver
— South First (@TheSouthfirst) February 15, 2025
The incident occurred near Srinivas Lodge in Khadebazar, Belgavi, after Mamledar’s car accidentally brushed against an auto. The auto driver confronted him at the lodge and physically attacked him.… pic.twitter.com/l2x2zKxBV5
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
हमले के बाद, मामलतदार होटल की सीढ़ियों पर गिर पड़े, और उनके गिरने के बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना ने इलाके में सन्नाटा बना दिया और पुलिस प्रशासन को सक्रिय कर दिया.
आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार
बेलगावी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की पूरी जांच की जा रही है.
मामलतदार का राजनीतिक करियर
लवू मामलतदार ने 2012 से 2017 तक गोवा विधानसभा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के सदस्य के रूप में कार्य किया था. इसके बाद, उन्होंने 2022 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी और उसी साल मदकई निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में भाग लिया, हालांकि वह जीत नहीं पाए थे.