menu-icon
India Daily

पूर्व विधायक को ऑटो ड्राइवर ने बुरी तरह पीटा, होटल की सीढ़ियों पर गिरे, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

ऑटो ड्राइवर से झड़गे के कुछ देर बाद गोवा के पूर्व विधायक लवू मामलतदार का निधन

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Former Goa MLA Lavoo Mamlatdar dies shortly after fight with auto driver

गोवा के पूर्व विधायक लवू मामलतदार (68) की बेलगावी, कर्नाटका में एक ऑटो चालक द्वारा हमला किए जाने के कुछ मिनट बाद मौत हो गई. यह घटना शनिवार, 15 फरवरी 2025 को घटी, और इस मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ऑटो ड्राइवर ने बुरी तरह पीटा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लवू मामलतदार बेलगावी में एक व्यापारिक यात्रा पर थे, जो गोवा की राजधानी पणजी से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित है. वहां एक दुर्घटना के बाद मामलतदार और एक ऑटो चालक के बीच बहस हुई. इस बहस के दौरान, आरोपी ऑटो चालक ने मामलतदार को कई बार मारा. पुलिस द्वारा प्राप्त किए गए सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना होटल के पास हुई.

अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
हमले के बाद, मामलतदार होटल की सीढ़ियों पर गिर पड़े, और उनके गिरने के बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना ने इलाके में सन्नाटा बना दिया और पुलिस प्रशासन को सक्रिय कर दिया.

आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार
बेलगावी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की पूरी जांच की जा रही है.

मामलतदार का राजनीतिक करियर
लवू मामलतदार ने 2012 से 2017 तक गोवा विधानसभा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के सदस्य के रूप में कार्य किया था. इसके बाद, उन्होंने 2022 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी और उसी साल मदकई निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में भाग लिया, हालांकि वह जीत नहीं पाए थे.