Jaswant Singh: राजस्थान के बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. मानवेंद्र सिंह की हालत गंभीर है. उनका इलाज अलवर के सोलंकी हॉस्पिटल में चल रहा है. हादसा मंगलवार शाम 5 बजे अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी (हरियाणा बॉर्डर) में हुआ. मानवेंद्र सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं.
बताया जा रहा है कि मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह के हाथ और नाक में फ्रैक्चर हुआ है. कार मानवेंद्र सिंह ही चला रहे थे और पत्नी चित्रा सिंह उनके बगल वाली सीट पर बैठी थीं. मानवेंद्र के बेटे हमीर सिंह और ड्राइवर पिछली सीट पर बैठे थे.
अलवर के एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि हादसा करीब शाम के 5 बजे हुआ. कार (जीप कम्पास) में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, सभी दिल्ली से जयपुर आ रहे थे. कंट्रोल रूम पर फोन से हादसे की सूचना मिली थी कि रसगन से खुसपुरी के बीच कार का एक्सीडेंट हो गया है.
घटनास्थान पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार स्पीड में थी, जो सड़क के नीचे उतर गई. इसके बाद डिवाइडर पार करते हुए दीवार से टकरा गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बड़ौदामेव के सरकारी हॉस्पिटल ले गए. पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश एवं वित्त मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं. बाड़मेर-जैसलमेर से एक बार सांसद बने हैं, वहीं उनकी पत्नी चित्रा सिंह उनके साथ में राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं.