menu-icon
India Daily

महादेव बेटिंग ऐप केस में फंसे पूर्व सीएम भूपेश बघेल! सीबीआई ने बनाया आरोपी

महादेव बेटिंग ऐप केस एक हाई-प्रोफाइल घोटाला है जिसमें एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म शामिल है. इसमें पोकर , कार्ड गेम, बैडमिंटन , टेनिस , फुटबॉल और क्रिकेट सहित कई खेलों पर अवैध जुआ खेला जाता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Baghel
Courtesy: Social Media

महादेव बेटिंग ऐप केस में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है. भूपेश बघेल को सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में आरोपी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू द्वारा पहले दर्ज की गई एफआईआर में भी उनका नाम था. हाल ही में सीबीआई ने इस मामले में 60 जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में राजनेताओं, सीनियर नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. 

महादेव बेटिंग ऐप केस एक हाई-प्रोफाइल घोटाला है जिसमें एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म शामिल है जो पोकर , कार्ड गेम, बैडमिंटन , टेनिस , फुटबॉल और क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों पर अवैध जुआ खेलने में सक्षम बनाता है. महादेव बुक, एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने प्रमोट किया है, और ये दोनों इस वक्त दुबई में हैं. 

इससे पहले छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एफआईआर में भी उनका नाम शामिल था. हाल ही में, सीबीआई ने इस मामले से जुड़े 60 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की, जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के प्रमुख अधिकारियों के ठिकानों को कवर किया गया. सीबीआई की एफआईआर में भूपेश बघेल का नाम छठे नंबर पर है, जबकि बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. 

60 स्थानों पर छापेमारी
हाल के दिनों में सीबीआई ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल, कोलकाता समेत कई शहरों में 60 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे. इन छापों में राजनेताओं, सीनियर नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के टॉप अधिकारियों के घरों को टारगेट किया गया. सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी 'प्रोटेक्शन मनी' और अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है. इस कार्रवाई से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.