menu-icon
India Daily

'काला हिरण खा गए, मांग लीजिए बिश्नोई समाज से माफी'; सलमान खान को BJP नेता की सलाह

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब इस मामले में बयानबाजी भी हो रही है लेकिन इस बीच पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने जो बयान दिया है उसकी चर्चा अब चारों ओर होने लगी है. दरअसल BJP सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए सलाह दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Salman Khan
Courtesy: Social Media

मुंबई में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पकड़े गए शूटर्स का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है. इसके बाद इस मर्डर केस में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का लिंक भी पूरे मामले से जोड़ा जा रहा है. क्योंकि सलमान खान को भी लारेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. वहीं अब इस मामले में बयानबाजी भी हो रही है लेकिन इस बीच पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने जो बयान दिया है उसकी चर्चा अब चारों ओर होने लगी है.

दरअसल BJP नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए सलाह दी है. बीजेपी के सीनियर नेता हरनाथ सिंह यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'प्रिय सलमान खान काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है. उसकी पूजा करता है, उसका आपने अपमान किया और उसे पका कर खा लिए. जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है.'

BJP नेता ने दी सलमान खान को माफी मांगने की सलाह

आगे उन्होंने लिखा, 'लोगों से गलती हो जाती है. आप बड़े अभिनेता हैं. देश में बड़ी संख्या में लोग आपसे स्नेह करते हैं. मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए.'


विश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी

बता दें कि सलमान खान के बाबा सिद्दीकी के साथ अच्छे संबंध थे और वह भी बाबा के लिए वोट की अपील करते थे. ऐसे में जब से विश्नोई गैंग ने इस मर्डर को करने की जिम्मेदारी ली तब से कहा जा रहा है कि सलमान की वजह से भी इस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की है. क्योंकि जब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को धमकी मिली तो बाबा सिद्दीकी सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग रखते थे.