PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फ्रांस के दौरे पर जाएंगे. पीएम 10-11 फरवरी को पेरिस में होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समिट में भाग लेंगे. हालांकि, फ्रांस ने भारत को इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए निमंत्रण दिया था. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और चीनी उपप्रधानमंत्री कई अन्य लोग शिरकत करेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के विदेश सचिव, विक्रम मिस्री ने आगामी भारत-फ्रांस शिखर सम्मेलन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उनके अनुसार, इस सम्मेलन के बाद पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन होगा. यह बातचीत भारत और फ्रांस के व्यापार, रक्षा, और तकनीकी सहयोग को और मजबूत करने के लिए एक अहम कदम साबित होगी.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "After the AI summit, there will be a bilateral component to the visit and PM Modi and President Macron will address the India-France CEOs forum...PM Modi will travel to Marseille on the evening of 11th February. President… pic.twitter.com/7YvKtu1cmO
— ANI (@ANI) February 7, 2025
भारत-फ्रांस CEO फोरम में साझा करेंगे विचार
विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों, भारत-फ्रांस CEO फोरम में हिस्सा लेंगे. इस फोरम का उद्देश्य दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को और बेहतर बनाना है. इस दौरान दोनों नेता व्यापारिक और आर्थिक विकास पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करेंगे.
मार्सेली की यात्रा और सम्मान समारोह
11 फरवरी की शाम पीएम मोदी मार्सेली की यात्रा करेंगे, जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों उनके सम्मान में एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. यह मुलाकात दोनों देशों के नेताओं के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में अहम साबित होगी.
युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे दोनों नेता
12 फरवरी को दोनों नेता युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे, जहां वे प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दी गई शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यह एक ऐतिहासिक पल होगा, जब भारत और फ्रांस के नेता संयुक्त रूप से इस महान बलिदान को सम्मानित करेंगे.
भारत का नया कांसुलेट जनरल मार्सेली में उद्घाटन होगा
इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों, मार्सेली में भारत के नए कांसुलेट जनरल का उद्घाटन करेंगे. यह कदम भारत और फ्रांस के बीच कूटनीतिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा.
कदाश साइट का दौरा
इसके बाद दोनों नेता कदाश स्थल पर जाएंगे, जो एक अंतरराष्ट्रीय थर्मल न्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर का स्थल है, इस दौरे से दोनों देशों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को और प्रोत्साहन मिलेगा.