दिल्ली से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि म्यांमार में कल एक भीषण भूकंप ने तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा से जान-माल का भारी नुकसान होने की खबरें हैं. इस त्रासदी के तुरंत बाद, भारत के प्रधानमंत्री ने अपनी चिंता व्यक्त की और म्यांमार के लोगों व सरकार को हर संभव सहायता देने की तत्परता जताई.
भूकंप से म्यांमार में भारी तबाही
#WATCH | Delhi: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "A massive earthquake struck Myanmar yesterday. Massive loss of life and property has been reported. Soon after the tragedy struck Myanmar, our Prime Minister conveyed his concerns and expressed that India was ready to… pic.twitter.com/P5DKl2Neyx
— ANI (@ANI) March 29, 2025
प्रधानमंत्री का म्यांमार के नेता से संवाद
आज प्रधानमंत्री ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने भारत की जनता और सरकार की ओर से जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. जायसवाल ने उद्धृत किया, "प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम म्यांमार की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और इस आपदा से निपटने के लिए राहत, बचाव और जो भी सहायता जरूरी होगी, उसे प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे.'" इस संवाद में भारत ने म्यांमार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
भारत की सहायता का वादा
इस आपदा के बाद भारत ने म्यांमार को राहत और पुनर्वास में मदद का भरोसा दिलाया है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत इस संकट में म्यांमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा. यह कदम दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को भी दर्शाता है.