menu-icon
India Daily

कतर के अमीर शेख तमीम से विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात, द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने की उम्मीद

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-सानी से दिल्ली पहुंचने पर मुलाकात की. जयशंकर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमीर की मुलाकात से भारत और कतर के रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Amir of Qatar
Courtesy: x

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-सानी से दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद मुलाकात की. जयशंकर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमीर की मुलाकात से भारत और कतर के रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर की दिल्ली आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया. मोदी खुद हवाई अड्डे पर अमीर की अगवानी करने के लिए पहुंचे, जो कि भारत के प्रति कतर के मित्रवत संबंधों को दर्शाता है. इस सम्मानजनक अतिथि सत्कार का उद्देश्य कतर के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करना था.

विदेश मंत्री जयशंकर ने साझा की मुलाकात की जानकारी

जयशंकर ने अपनी मुलाकात के बाद 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, "नई दिल्ली में राजकीय यात्रा पर आए कतर के अमीर तमीम बिन हम्मद से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उनके मार्गदर्शन के साथ हम कई क्षेत्रों में अपने सहयोग को आगे बढ़ाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ कल उनकी बातचीत से हमारी दोस्ती के करीबी रिश्ते और मजबूत होंगे." इस दौरान, उन्होंने अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा की, जो इस ऐतिहासिक पल को दर्शाती हैं.

कतर के अमीर शेख तमीम का भारत दौरा

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-सानी भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए हैं. मंगलवार को उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. इसके बाद वे प्रधानमंत्री मोदी से महत्वपूर्ण वार्ता करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी 'एक्स' पोस्ट में कहा, “अपने भाई कतर के अमीर एचएच शेख तमीम बिन हम्मद अल सानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया. भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल हमारी बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”

कतर की यात्रा से बढ़ेगा द्विपक्षीय सहयोग

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कतर के अमीर की यह यात्रा भारत और कतर के बीच बढ़ते हुए बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी। कतर के अमीर के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक नेता शामिल होंगे, जो दोनों देशों के व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों को और प्रगाढ़ करेंगे।