menu-icon
India Daily

‘आज खुद को भारतीयों जैसा महसूस कर रहे हैं’, CAA के तहत नागरिकता मिलने के बाद पहली बार पाकिस्तानी हिंदूओं ने दिल्ली में डाला वोट

इन प्रवासियों ने पहली बार मतदान किया और भारतीय नागरिक होने का अहसास किया, लेकिन उनके सामने कई चुनौतियाँ भी हैं. वे सरकार से आशा करते हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा और वे एक सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
For the first time after getting citizenship under CAA, Pakistani Hindus cast their vote in Delhi

पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन था जब उन्होंने पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया. यह मौका उनके लिए विशेष था, क्योंकि उन्हें भारतीय नागरिकता प्राप्त होने के बाद, यह उनकी नागरिकता का पहला चुनाव था.
बाद बदलाव

राधे कृष्णा अद्वानी, एक 30 वर्षीय पाकिस्तानी हिंदू प्रवासी, ने बुधवार को दिल्ली में मतदान करते हुए कहा, "आज हमें भारतीय महसूस हो रहा है." राधे 2013 में अपने परिवार के साथ भारत आए थे और तब से दिल्ली के मजनू का टीला और आदर्श नगर जैसे क्षेत्रों में रह रहे थे. वह और उनके जैसे हजारों अन्य पाकिस्तानी हिंदू प्रवासी अब भारत में नागरिकता मिलने के बाद अपने अधिकारों का उपयोग करने लगे हैं. राधे ने बताया कि पाकिस्तान में वह कभी वोट नहीं कर पाए थे, लेकिन भारत आने के बाद उन्हें यहाँ एक घर जैसा महसूस हुआ.

CAA के तहत नागरिकता प्राप्ति

पाकिस्तानी हिंदू समुदाय के इन प्रवासियों को नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के तहत भारतीय नागरिकता मिली. यह प्रक्रिया पिछले साल मई से शुरू हुई थी, जब पहले 14 लोगों को नागरिकता दी गई थी. इसके बाद कई अन्य प्रवासियों को भी भारतीय नागरिकता दी गई, और अब उन्हें वोट डालने का अधिकार मिला है. राधे और उनके परिवार के सदस्य भारतीय मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के बाद पहली बार वोट डालने में सक्षम हुए.

सरकार से अपेक्षाएं

राधे और उनके परिवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें और उनके परिवार को मतदाता पहचान पत्र दिलवाने में मदद की. राधे ने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि आने वाली सरकार उनके जैसे प्रवासियों के लिए रोजगार, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं के मामले में मदद करेगी. उन्होंने दिल्ली सरकार से अपनी कॉलोनी में बिजली की महंगी दरों को कम करने की भी अपील की, क्योंकि उनके इलाके में निजी कंपनी (टाटा पावर) द्वारा बिजली आपूर्ति की जाती है.

पहली बार वोट डालने का अहसास

राधे के भाई लक्ष्मण और उनके पड़ोसी ने भी चुनाव में हिस्सा लिया और इसे एक महत्वपूर्ण अनुभव बताया. लक्ष्मण ने कहा, "हमें आज भारतीय महसूस हो रहा है." वह और उनके जैसे अन्य प्रवासी, जो दैनिक मजदूरी करते हैं, सरकार से बेहतर रोजगार के अवसरों और शिक्षा की उम्मीद करते हैं.

नहरू लाल, लक्ष्मण के पड़ोसी, ने भी मतदान के बाद महसूस किया कि वह एक "सच्चे भारतीय" बन गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और बेहतर नौकरी के अवसर चाहिए.