आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भीषण बारिश, त्रस्त हुए लोग, 35 की मौत, जान पर मंडरा रही आफत

Telangana, Andhra Pradesh floods: मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि आने वाले दिनों में तेज बारिश जारी रहेगी. दोनों राज्यों के लोग लगातार बारिश की वजह से त्रस्त हो गए है. दोनों राज्यों में मंगलवार को भी तेज बारिश होगी. बारिश की वजह से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. आइए जानते हैं अब तक के हालात कैसे हैं.

www.facebook.com/revanthofficial
India Daily Live

Telangana, Andhra Pradesh Heay Rainfall: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. अब तक अप्रत्याशित बाढ़ और बारिश की वजह से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कई जगहों पर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं और रेलवे ट्रेक भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हजारों एकड़ फसलें तबाह हो चुकी हैं. लोगों की जान पर आफत मंडरा रही है. केंद्र सरकार की हालात पर नजर है, वहीं दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कमान संभाल ली है. बचाव टीमें, मुसीबत से निकलने की कोशिशों में जोर-शोर से जुट गई हैं. 

तेलंगाना में बारिश की वजह से 16 और आंध्र प्रदेश में अब तक 19 लोगों ने जान गंवा दी है. बंगाल की खाड़ी में उच्च वायु दाब बन रहा है, जिसकी वजह से शनिवार से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि अभी राज्य में कुछ दिन और बारिश जारी रहेगी. लगातार बारिश की वजह से दोनों राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में और बारिश की भविष्यवाणी की है.

किसे पहुंचा है सबसे ज्यादा नुकसान?

तेलंगाना में लगातार बारिश की वजह से निचले इलाके बुरी तरह डूब गए हैं. फसलों को नुकसान पहुंचा है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच रेलवे ट्रैक और जमीनी सड़कें बाधित हैं. तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने आशंका जताई है कि अभी तक 5,000 करोड़ रुपये के नुकसान हुआ है. राज्य ने केंद्र से तत्काल 2,000 करोड़ रुपये की मदद मांगी है. राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने कहा है कि नुकसान की वास्तविक सीमा का अनुमान लगाया जा रहा है और सरकार जल्द ही पूरा ब्योरा देगी.

मंगलवार को भी जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने आशंका जताी  है कि सामान्य से अधिक भारी बारिश जारी रहेगी. आदिलाबाद, निजामाबाद और निर्मल जिलों में भी भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक कोमाराम भीम आसिफाबाद, जगतियाल, संगारेड्डी, मेडक और कामारेड्डी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी.

क्या कर रही है सरकार?

तेंलगाना में सरकार ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. लोगों को राहत शिविरों में भेजने का आदेश दिया है. तेंलगाना में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान हुआ है. आंध्र प्रदेश में भी सरकार अलर्ट मोड में है. बचाव अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार बाढ़ से हुए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी और पीएम मोदी से नलगोंडा, वारंगल और खम्मम के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने का अनुरोध करेगी.

आंध्र प्रदेश का क्या है हाल?

आंध्र प्रदेश में आई बाढ़ की वजह से करीब 450,000 लोग प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण 31,238 लोगों को 166 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. सबसे अधिक प्रभावित जिलों में एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा, एलुरु, पालनाडु, बापटला और प्रकाशम शामिल हैं.अधिकारियों ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की 20 टीमें और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 19 टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की बाढ़ की स्थिति पर नजर है.