menu-icon
India Daily

जेद्दा से आए विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, क्रू मेंबर समेत 404 यात्री थे सवार

विमान संख्या SV758, जो जेद्दा से दिल्ली आ रहा था, की शाम 5:20 बजे सुरक्षित लैंडिंग हुई. चालक दल समेत विमान में सवार सभी 404 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
flight coming from Jeddah made an emergency landing in Delhi, 404 passengers were on board

सऊदी अरब के जेद्दा से 404 यात्रियों को लेकर आ रहे एक विमान ने सोमवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर आपात लैंडिंग की. यह घटना शाम लगभग 5:15 बजे हुई, जिसके बाद दिल्ली अग्निशमन विभाग ने तत्काल चार दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा.

चालक दल समेत सभी यात्री सुरक्षित

विमान संख्या SV758, जो जेद्दा से दिल्ली आ रहा था, की शाम 5:20 बजे सुरक्षित लैंडिंग हुई. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सका. इस घटना ने यात्रियों और कर्मचारियों के बीच सुरक्षा प्रोटोकॉल की मजबूती को रेखांकित किया.

दिल्ली हवाई अड्डे पर रनवे अपग्रेडेशन रुका
इस बीच, भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) ने रनवे 10/28 को मई के पहले सप्ताह में अस्थायी रूप से फिर से खोलने का फैसला किया है. यह निर्णय चल रहे रखरखाव कार्यों के कारण हुई उड़ान व्यवधानों के बाद लिया गया, जब एक ही दिन में लगभग 900 उड़ानें प्रभावित हुईं. हवाई अड्डा प्राधिकरण ने हवाई यातायात की भीड़ को कम करने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं.

रनवे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) का अपग्रेडेशन किया जा रहा था, जो विशेष रूप से सर्दियों के कोहरे के मौसम से पहले कम दृश्यता में संचालन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है. हालांकि, इस रखरखाव के कारण प्रति घंटे उड़ानों की क्षमता 45 से घटकर 31-32 रह गई, जिससे टर्मिनलों पर भारी देरी और परिचालन चुनौतियां पैदा हुईं. इस अस्थायी रनवे खोलने से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है.