menu-icon
India Daily

जेल में मिल रही बिरयानी, मटन और चिकन, पैसे वालों के लिए फाइव स्टार जैसी सुविधा!

महाराष्ट्र के तलोजा सेंट्रल जेल में बंद अमीर कैदियों के लिए VIP कैंटीन चलाई जा रही है, जहां उन्हें इस तरह का खाना ऑफर किया जाता है. जैसा किसी फाइव स्टार में मिलती है. भीमा कोरेगांव मामले के आरोप पर मानवाधिकार वकील सुरेंद्र गाडलिंग ने 30 जुलाई को स्टेट एंट्री करप्शन ब्यूरो में एक शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने वरिष्ठ जेलर सुनील पाटिल पर फूड सर्विस में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इससे पहले पुणे के सांस्कृतिक मंडली कबीर कला मंच के सांस्कृतिक कार्यकर्ता और भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक सागर गोरखे ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, तलोजा जेल के अधिकारी अमीर कैदियों के लिए अलग और अच्छी क्वालिटी का खाना तैयार करते हैं.

गोरखे ने इसकी शिकायत में लिखा, 'फ्राइड चिकन, हैदराबादी-मुरादाबादी बिरयानी, शेजवान चावल, झींगा बिरयानी और इसी तरह के व्यंजन तैयार किए जाते हैं और अमीर, पैसे वाले आरोपियों को बहुत ज्यादा कीमत पर बेचे जाते हैं. इससे सभी कैदियों का राशन खत्म हो रहा है और बाकि आम कैदियों को दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी खराब हो गई है'. कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि जेल की कैंटीन को नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर चलाना चाहिए लेकिन कैंटीन चलाने के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर सुनील पाटिल बड़े पैमाने पर मुनाफा कमा रहे थे.