आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को तेलंगाना के विकाराबाद में एक आवारा कुत्ते ने घर में घुसकर एक 5 महीने के बच्चे को नोंच-नोंचकर मार डाला. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां अपने दैनिक काम के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी वह कुत्ता घर में घुस गया और उसने सोते हुए बच्चे पर हमला कर दिया. मृतक बच्चे के माता-पिता पास ही की एक पत्थर पॉलिश कंपनी में काम करते हैं और एक सिंगल कमरे के मकान में रहते हैं.
पड़ोसियों ने लिया मासूम की हत्या का बदला
देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कुत्तों के हमले के मामले
इस घटना ने देश में तेजी से बढ़ रही कुत्तों के काटने और कुत्तों के हमले की घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में बताया था कि 2022 से 2023 के बीच कुत्तों के काटने की घटनाओं में सालाना आधार पर 26.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
हाल ही में दो रॉटविलर कुत्तों ने एक पार्क में एक 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया था. इस घटना के बाद ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने पब्लिक पार्कों में पालतू जानवरों की एंट्री को लेकर नियम सख्त कर दिए हैं. पार्क में कुत्ते की एंट्री के वक्त उसके गले में पट्टा होना चाहिए और उसका मुंह बंधा हुआ होना चाहिए. साथ ही एक व्यक्ति केवल एक ही पालतू जानवर के साथ पार्क में एंट्री कर सकेगा. इससे पहले इसी साल अप्रैल में कुत्ते के हमले में दो बच्चों की जान चली गई थी.
केंद्र सरकार ने उठाया कदम
कुत्तों के हमलों को देखते हुए मार्च में केंद्र सरकार ने राज्यों से 23 खूंखार कुत्तों की नस्लों की बिक्री और उनके प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने को कहा था. साथ ही कहा गया था कि जिन लोगों के पास पहले से ही इस तरह के खूंखार कुत्ते हैं, उन्हें इनका बंध्याकरण कराना होगा.