झारखंड से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां लातेहार जिले में एक साथ 5 कांवड़ियों की करंट लगने की वजह से मौत हो गई है. वहीं 3 शिव भक्त बुरी तरह से झुलस गए हैं उनका इलाज जारी है.पुलिस के अनुसार कांवड़ियों का वाहन तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. यह हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तड़के सुबह तीन बजे की है.
इस पूरे मामले पर बालूमाथ के उप-मंडल पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा, 'तेज वोल्टेज वाला तार उनके वाहन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है'.
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में भी एक छुट्टा पशु से टकरा जाने के मोटरसाइकिल सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. वहीं मुजफ्फरनगर जिले में भी कल यानी बुधवार को ट्रक की छत से गिरे विद्युत जनरेटर के चपेट में आने से एक कांवड़ियों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए हैं.
सावन महीने में जगह-जगह से कांवड़ियों का जत्था निकलता है. कोई पैदल तो कोई कंधे पर कांवड लेकर भोले बाबा का जलाभिषेक करने जाते हैं. इस महीने श्रावण के दो सोमवार में भी कांवड़ियों की अच्छी भीड़ देखी है. सावन माह में कांवड़ियों की भीड़ जगह-जगह देखी जा रही है. ऐसे में शिव भक्तों का इस तरह से हादसे का शिकार होने बेहद अफसोस जनक है.