menu-icon
India Daily

बैद्यनाथ धाम से लौट रहे थे कांवड़ियां, तभी बिजली के खंभे से टकरा गई गाड़ी, 5 की मौत

झारखंड के देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर से पूजा कर लौट रहे कई कांवड़ियां की मौत हो गई है. वहीं 3 श्रद्धालु घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक ये सभी कांवड़ियां जब पूजा कर लौट रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई. इस दौरान तेज वोल्टेज वाला तार उनके गाड़ी पर आ गिरा जिससे इन कांवड़ियों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kanwariya death
Courtesy: Social Media

झारखंड से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां लातेहार जिले में एक साथ 5 कांवड़ियों की करंट लगने की वजह से मौत हो गई है. वहीं 3 शिव भक्त बुरी तरह से झुलस गए हैं उनका इलाज जारी है.पुलिस के अनुसार कांवड़ियों का वाहन तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. यह हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तड़के सुबह तीन बजे की है.

दरअसल ये सभी कांवरिया देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया. जहां पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

5 कांवड़ियों की मौत

इस पूरे मामले पर बालूमाथ के उप-मंडल पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा, 'तेज वोल्टेज वाला तार उनके वाहन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है'.


मोटरसाइकिल सवार दो कांवड़ियों की मौत

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में भी एक छुट्टा पशु से टकरा जाने के मोटरसाइकिल सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. वहीं मुजफ्फरनगर जिले में भी कल यानी बुधवार को ट्रक की छत से गिरे विद्युत जनरेटर के चपेट में आने से एक कांवड़ियों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए हैं.

जगह-जगह से निकलता है कांवड़ियों का जत्था 

सावन महीने में जगह-जगह से कांवड़ियों का जत्था निकलता है. कोई पैदल तो कोई कंधे पर कांवड लेकर भोले बाबा का जलाभिषेक करने जाते हैं. इस महीने श्रावण के दो सोमवार में भी कांवड़ियों की अच्छी भीड़ देखी है. सावन माह में कांवड़ियों की भीड़ जगह-जगह देखी जा रही है. ऐसे में शिव भक्तों का इस तरह से हादसे का शिकार होने बेहद अफसोस जनक है.