menu-icon
India Daily

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू, अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजनिवास में अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. इसके बाद लवली ने विधानसभा की कार्यवाही का संचालन किया और अध्यक्ष चुनाव से पहले सभी नए विधायकों को शपथ दिलाई.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Delhi Assembly Session
Courtesy: Social Media

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के आठवें सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, जहां भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई. इसके बाद दोपहर 2 बजे विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा.

बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, ''आज दिल्ली के लिए एक नया अध्याय लिखा जाएगा. आप-डीए गठबंधन ने 12 सालों में दिल्ली को बर्बाद किया, लेकिन अब हमें इसे विकसित करने का मौका मिला है. आज की विधानसभा में कैग रिपोर्ट भी पेश की जाएगी, जिसमें अरविंद केजरीवाल सरकार के पिछले तीन वर्षों में हुए कथित भ्रष्टाचार का खुलासा होगा.''

नई सरकार से जनता को उम्मीदें

आपको बता दें कि दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने इस दिन को जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार को नकार दिया है. आज एक ऐसी सरकार सत्ता में आई है, जो जनता के लिए काम करेगी और दिल्ली को नई दिशा देगी."

बीजेपी सरकार की प्राथमिकताएं

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में आई है और अब जनता को साफ पानी, बेहतर सड़कें और स्वच्छ हवा देना सरकार की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा, "पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई थी, जिसे अब खत्म किया जाएगा."

सीएम रेखा गुप्ता का भव्य स्वागत

बताते चले कि सोमवार सुबह नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुप्ता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ लागू करने का ऐलान किया.

विधानसभा सत्र का कार्यक्रम

  • 25 फरवरी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना विधानसभा को संबोधित करेंगे.
  • कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी और एलजी के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जाएगा.
  • 26 फरवरी को सुबह 11 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और फिर विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.