First Republic Day Chief Guest: 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत गणतंत्र बना था. यानी इस दिन भारत में संविधान लागू हुआ था और भारत एक गणतंत्र राज्य बना था. इस बार हम 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर किसी न किसी राष्ट्र के प्रमुख को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने की प्रथा है. इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि देश जब अपना पहला गणतंत्र दिवस मना रहा था तो उस समय मुख्य अतिथि कौन बना था और पहली बार परेड कहां हुई थी? आइए जानते हैं.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बने थे मुख्य अतिथि
भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम मुल्क इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो मुख्य अतिथि के रूप में भारत पधारे थे. तभी से गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बुलाने के परंपरा चली आ रही है. भारत के 75वें गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं. भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले इमैनुएल फ्रांस के छठे नेता होंगे. अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर वह भारत के गुलाबी शहर कहे जाने वाले जयपुर की भी सैर करेंगे. इसके अलावा वह पीएम मोदी के साथ रोड शो में भी शामिल होंगे.