'पहले पार्टी नेताओं के साथ न्याय करें राहुल गांधी..', मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया
मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बीजेपी ने बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को न्याय यात्रा निकालने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए.
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की है. मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बीजेपी ने बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को न्याय यात्रा निकालने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा "राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए न्याय यात्रा बाद में."
'न्याय यात्रा से पहले पार्टी नेताओं के साथ करें न्याय'
मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद रहे है मिलिंद देवड़ा
मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा इन अटकलों के बीच आया है कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे. इंडिया ब्लॉक के गठबंधन सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) की ओर से मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर दावा किये जाने को लेकर मिलिंद देवड़ा ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. कांग्रेस के दिग्गज नेता मुरली देवड़ा के बेटे देवड़ा ने 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण सीट जीती थी. वह 2014 और 2019 में शिवसेना (अविभाजित) नेता अरविंद सावंत के खिलाफ लोकसभा चुनाव हार गए थे. मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा एक अनुभवी कांग्रेस नेता थे, जो केंद्र सरकार में विभिन्न मंत्री पदों पर रहे. राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने से पहले मुरली देवड़ा 1970 के दशक में मुंबई के मेयर भी रहे.