मुंबई में शांति शॉपिंग सेंटर के बाहर हुई गोलीबारी, 1 शख्स की मौत, आरोपी फरार
महाराष्ट्र के मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई के नया नगर इलाके में शांति शॉपिंग सेंटर के पास बुधवार रात एक गोलीबारी की घटना ने सनसनी फैला दी.
Mumbai News: महाराष्ट्र के मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई के नया नगर इलाके में शांति शॉपिंग सेंटर के पास बुधवार रात एक गोलीबारी की घटना ने सनसनी फैला दी. इस घटना में सोनू नाम के व्यक्ति की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने पुष्टि की है कि यह हमला आपसी विवाद का नतीजा था.
हमलावर गोली मारने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया. मुंबई पुलिस की टीम हमलावर को पकड़ने के लिए चारों ओर छानबीन कर रही है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की 2-3 टीमें इस मामले पर काम कर रही है.
मुंबई पुलिस की जांच जारी
नया नगर पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि जल्द ही हमलावर को पकड़ लिया जाएगा।
घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ाई गई
गोलीबारी के बाद स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है. घटना के मद्देनजर पुलिस ने नया नगर इलाके में गश्त बढ़ा दी है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
'हत्यारे ने नकाब से ढक रखा था अपना चेहरा'
पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) अविनाश अंबुरे के मुताबिक, "हत्यारे ने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था. अपराध में एक देशी हथियार का इस्तेमाल किया गया. हमलावर ने पिस्तौल से एक राउंड गोली चलाई. उसने बिजनेसमैन के सिर पर बिल्कुल नजदीक से गोली मारी.'