एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने पेट में मारीं दो गोली

Mumbai News: एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी पर अज्ञात हमलावरों ने शनिवार देर रात गोली चला दी. हमले में घायल हुए सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

SOCIAL MEDIA

Mumbai News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता वरिष्ठ बाबा सिद्दीकी पर अज्ञात हमलावरों ने शनिवार देर रात गोली चला दी. हमले में घायल हुए सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, उनके पेट में दो गोलियां लगी थीं पुलिस ने गोलीबारी के सिलसिले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सिद्दीकी निर्मल नगर इलाके में अपने कार्यालय से निकल रहे थे और अपनी कार में बैठे ही थे कि अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. जैसे ही वह वाहन के अंदर बैठे, अचानक पटाखे छूटने लगे जिससे हमलावर छिप गए और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी पर दो से तीन राउंड फायरिंग की गई थी. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है क्योंकि टीम इलाके में पहुंच गई है. इस साल फरवरी में बाबा सिद्दीकी  ने कांग्रेस के साथ अपना पांच दशक पुराना रिश्ता खत्म कर लिया था और अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए थे.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया, 'बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ था, उनकी मृत्यु हो गई. यह एक दुखद घटना है. दो आरोपी गिरफ्तार हैं, एक फरार है. कमिश्नर ने मुझे बताया है कि तीसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ा जाएगा. एक आरोपी हरियाणा का है और एक उत्तर प्रदेश का.'

कौन थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा वेस्ट से तीन बार के विधायक थे. 2014 के विधानसभा चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के आशीष शेलार से हार गए थे. बाबा सिद्दीकी ने 2000 की शुरुआत में पूर्ववर्ती कांग्रेस-अविभाजित एनसीपी सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम, खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) और उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था.

इफ्तार पार्टी के लिए थे मशहूर

सिद्दीकी हर साल इफ्तार पार्टी करने के लिए खासे मशहूर थे. इफ्तार पार्टी का आयोजन उनके राजनीतिक करियर की पहचान बन गई थी. वे केवल सामाजिक सद्भाव के लिए इफ्तार पार्टी नहीं करते थे बल्कि इनके आयोजन का मकसद विभिन्न राजनीतिक दलों, नेताओं, बॉलीवुड हस्तियों और व्यापारियों से नजदीकियां बढ़ना होता था.

खत्म कराई थी सलमान-शाहरुख की दुश्मनी

साल 2013 की उनकी इफ्तार पार्टी  उस समय चर्चा का विषय बन गई थी जब बॉलीवुड के दो सुपर स्टार शाहरुख खान और सलमान खान इस पार्टी में शामिल हुए थे और इस पार्टी से ही दोनों के बीच की 5 साल लंबी दुश्मनी का अंत हो गया था. दोनों ने इफ्तार पार्टी में एक दूसरे को गले से लगाया था. दोनों के बीच समझौता करना का श्रेय बाबा सिद्दीकी को ही जाता है.