Fire Breaks at Gwalior Hospital: ग्वालियर के अस्पताल के ICU में लगी आग, लेबर रूम में मची अफरा-तफरी, 190 मरीजों को निकाला

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में आईसीयू में आग लग गई जिसके बाद 190 से ज्यादा मरीजों को बाहर निकाला गया, इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया की इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Social Media

Fire Breaks at Gwalior Hospital: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में रविवार सुबह लेबर रूम के आईसीयू में आग लग गई, जिसके बाद 190 से ज्यादा मरीजों को बाहर निकाला गया, इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया की इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि आग रात करीब 1 बजे आईसीयू के अंदर एक एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. अस्पताल के गार्डों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईसीयू के मरीजों को बाहर निकाला और उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया.

लेबर रूम में मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, 'ICU के 13 मरीजों सहित 190 से अधिक मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें दूसरी जगह ले जाया गया. सौभाग्य से, सभी मरीज सुरक्षित हैं.' उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी. राज्य जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ग्वालियर नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने बाद में आग बुझाई. आग लगने का कारण लेबर रूम में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

अस्पताल के एक अटेंडेंट ने अफरा-तफरी भरे नजारे के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'परिसर धुएं से भर गया था, जिससे दृश्यता मुश्किल हो गई थी. कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया. हमारा मरीज अब सुरक्षित है और उसे स्थानांतरित कर दिया गया है.' अधिकारियों ने आग के सटीक कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच का आश्वासन दिया है.

खिड़की तोड़कर बचाई मरीजों की जान

इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. अस्पताल के स्ट्रेचर बॉय नीरज घटना की जानकारी देते हुए बताया की आग हर तरफ तेजी से बढ़ रही थी जिसकी वजह से घुटन का सामना करना पड़ रहा था. मरीजों को खिड़कियों से बाहर निकाला जा रहा था. अपने मरीजों को लेकर अटेंडर अस्पताल से बाहर निकले. घटना रात को करीब एक डेढ़ बजे के बीच की है. इस दौरान कई मरीज गहरी नींद में सो रहे थे. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.