menu-icon
India Daily

असम के इंस्टीट्यूट में लगी आग, लपटों के बीच छत से कूदकर छात्रों ने बचाई जान

असम के सिलचर में एक एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में आग लग गई. आग लगने के बाद स्टूडेंट्स बील्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Asam

असम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिलचर में शनिवार सुबह एक बिल्डिंग में आग लग गई. आग से बचने के लिए छात्रा बिल्डिंग से कूद गई. बिल्डिंग में एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट टॉप फ्लोर पर चलता है. घटना के दौरान यहां कई छात्र और छात्राएं पढ़ने के लिए मौजूद थी. आग लगने सेंटर में हड़कंप मच गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद स्टूडेंट्स बील्डिंग से कूदकर भाग रहे हैं.  आग से बचने की कोशिश में एक छात्रा बिल्डिंग से कूद गई. कुछ बच्चे खिड़कियों से निकलकर पाइप के सहारे नीचे उतरते दिखे. छात्र किसी तरह से अपनी जान बचाने की कोशिश करते दिखे. 

हादसे के बाद लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उसको काफी चोटें आई हैं और अस्पताल में उसका इलाज जारी है. बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के बाद अब बिल्डिंग को ठंडा करने का काम कर रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 3 से 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं. बताया जा रहा है बिल्डिंग की छत पर काफी सारे बच्चे अभी भी फंसे हुए हैं.