Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. आग की तेज लपटें उठते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सैकड़ों लोग घबराकर बाहर भागे. आग के चलते बाजार में धुआं फैल गया, जिससे कई लोग सांस लेने में दिक्कत महसूस करने लगे. कुछ घबराए लोगों ने ऊपरी मंजिल से नीचे कूदने की कोशिश की, जिससे कई लोग घायल हो गए.
फायर ब्रिगेड चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में लगी थी, जो कुछ ही मिनटों में तेजी से फैल गई.
वहीं फायर ब्रिगेड कर्मी मार्केट के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर जुटी हुई हैं. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
तेज लपटों और धुएं से हालात बिगड़े
बताते चले कि घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि, आग लगते ही दुकानों से तेज लपटें और काला धुआं निकलने लगा, जिससे आसपास के लोग घबरा गए. इस हादसे के बाद मार्केट में भगदड़ मच गई और कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं.
हालांकि, दमकल विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर नुकसान न पहुंचे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटना स्थल के आसपास न जाएं और बचाव कार्य में बाधा न डालें.
आग लगने का कारण पता नहीं, जांच जारी
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से. दमकल अधिकारियों ने कहा है कि आग पर काबू पाने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि, नोएडा पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है और राहत कार्य तेजी से जारी है.
#BREAKING A huge fire broke out in a building in Noida Sector 18
— Indian Observer (@ag_Journalist) April 1, 2025
People are seen jumping out of the building
Fire department vehicles reached the spot
Fire broke out in a showroom of a commercial building#BreakingNews #Noida #noidagbnup16 #Fire pic.twitter.com/0IB5qsqzw8