menu-icon
India Daily

दक्षिण मुंबई में इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स इलाके में शनिवार दोपहर एक पांच मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mumbai Fire Accident

Mumbai Fire Accident: दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स इलाके में शनिवार दोपहर एक पांच मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. हालांकि, इस दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत की जानकारी नहीं है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग चौथी मंजिल पर स्थित मरीन चैंबर्स नामक इमारत में लगी.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "दमकलकर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए."

आग लगने का कारण अज्ञात: 

आग किसी कारण से लगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग कैसे लगी. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. इमारत में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. राहत दल की पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह का नुकसान न हो.

दमकल विभाग और प्रशासन की मुस्तैदी से अब तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राहत कार्य जारी है.