Varanasi Hotel Fire: वाराणसी (Varanasi) के लक्सा थाना क्षेत्र में हरि विलास होटल में मंगलवार रात आग लग गई. चार मंजिला होटल की ऊपरी मंजिल में लगी आग ने चंद मिनट में विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते आग नीचे की मंजिलों में भी फैल गई. आग (Fire) लगते ही होटल में हड़कंप मच गया. बदहवास लोग होटल से बाहर निकलने के लिए लिफ्ट और सीढी की तरफ भागते हुए नजर आए.
आग पर पाया गया काबू
इस दौरान होटल के मैनेजर ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया. आग से लाखों के नुकसान की आशंका है.
Fire breaks out at 3-star hotel in UP's Varanasi, no casualties
— ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/uRVKYApjTv#fire #Varanasi #hotel pic.twitter.com/75P7uxGd4I
चपेट में आया घर
मौके पर मौदूज लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि होटल के बगल में बने एक घर को अपनी चपेट में ले लिया. घर में मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह से जान बचाई. आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी. जिस वक्त आग लगी उस समय होटल में 12 से 13 लोग मौजूद थे.
देखें VIDEO
#UPDATE अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद। आग बुझाने का काम चल रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
(वीडियो: लोकल) https://t.co/GGm2l2skQe
यह भी पढ़ें: Viral Video: अजगर इतना बड़ा जिसको देखकर लोग हो जा रहे अचंभित, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल