उधर लंदन गए विराट कोहली, इधर उनके रेस्टोरेंट One8 Commune पर हो गई FIR, आखिर क्या है वजह?
One8 Commune: बेंगलुरु में स्थित One8 Commune विराट कोहली का है. अब इसी रेस्टोरेंट के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने एक केस दर्ज किया है. आरोप है कि इस रेस्टोरेंट को तय समय से ज्यादा देर तक खुला रखा गया था जिसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत आए विराट कोहली अब लंदन जा चुके हैं और अपने परिवार के साथ वहीं पर छुट्टियां मना रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे विराट कोहली हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत आए थे. टीम की विक्ट्री परेड और जश्न के बाद वह लंदन के लिए रवाना हो गए. इधर बेंगलुरु में उनके रेस्तरां One8 Commune के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. पुलिस का कहना है कि कई रेस्तरां और पब तय समय से ज्यादा देर तक खुले हुए थे इसी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस तरह की कार्रवाई पहले भी होती रही है लेकिन इस बार विराट कोहली के रेस्तरां का नाम सामने आने की वजह से इस पर जमकर चर्चा हो रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के MG रोड पर स्थित One8 कम्यून नाम के रेस्तरां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके बारे में बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ने बताया है, 'हमने 3 से 4 पब के खिलाफ केस दर्ज किया है क्योंकि ये रात के 1:30 बजे तक खुले हुए है. हमें तेज आवाज में म्यूजिक बजाए जाने की शिकायत मिली थी. पब को रात के 1 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है, उसके बाद नहीं.'
विराट कोहली चलाते हैं रेस्टोरेंट की सीरीज
विराट कोहली ने देश के कई शहरों में फाइन डाइन रेस्टोरेंट खोला है. One8 Commune नाम के ये रेस्टोरेंट देश की राजधानी दिल्ली के अलावा बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता में भी है. इसी नाम से उनका फिटनेस ब्रैंड भी है. यह कंपनी कपड़े, जूते और इसी तरह की कई एक्सेसरीज भी बेचती है. विराट कोहली खुद ही इस कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर भी हैं. बता दें कि विराट कोहली क्रिकेट खेलते समय 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं इसी के चलते उनका ब्रैंड नेम भी इसी नंबर से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि विराट कोहली इन दिनों लंदन में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. चर्चाएं हैं कि इसी महीने से शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी वह उपलब्ध नहीं रहेंगे. विराट के अलावा रोहित शर्मा को भी आराम दिया जा सकता है. ऐसी स्थिति में हार्दिक पांड्या या के एल राहुल जैसे खिलाड़ियों की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज खेल सकती है.