Mahakumbh 2025

उदयनिधि स्टालिन-प्रियांक खड़गे के खिलाफ यूपी में केस दर्ज, सनातन धर्म पर विवादित बयान देने और समर्थन करने का है आरोप

Uttar Pradesh News: सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देने के मामले में तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे के खिलाफ यूपी के रामपुर में दर्ज कराई गई एफआईआर.

नई दिल्ली: सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देने के मामले में तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे के खिलाफ यूपी के रामपुर में दर्ज कराई गई एफआईआर. दो वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह लोधी और हर्ष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर इस मामले में केस दर्ज कराई है. आपको बता दें, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए उन्हें खत्म करने की बात कही थी तो वहीं दूसरी  तरफ प्रियांक खड़गे ने स्टालिन के भाषण का समर्थन किया था.

दो अधिवक्ता ने दर्ज कराई FIR
वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह लोधी और हर्ष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में दोनों अधिवक्ता ने कहा है कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया व कोरोना से करते हुए कहा था कि जिस तरह से इन बीमारियों का नाश किया जा रहा है उसी तरह सनातन धर्म का नाश आवश्यक है. वहीं, दूसरी तरफ प्रियांक खड़गे ने स्टालिन के भाषण का समर्थन किया था.

ये भी पढ़ें: चीन से लेकर मणिपुर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग, संसद के विशेष सत्र से पहले सोनिया गांधी PM मोदी को लिखेंगी पत्र

क्या है पूरा मामला
एक सम्मेलन में उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि कुछ चीजें हैं जिसे खत्म करना जरूरी है, हम केवल विरोध नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना का हम विरोध नहीं कर सकते बल्कि इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है. वहीं दूसरी तरफ पांच सितंबर को एक समाचार पत्र में प्रियांक खड़गे ने स्टालिन के भाषण का समर्थन किया था.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि अधिवक्ताओं की शिकायत पर मंत्री उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे के खिलाफ धारा 153 ए व 295 ए के तहत सिविल लाइंस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

सख्त कार्रवाई होनी चाहिए- राजभर 
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर यूपी के मंत्री और बीजेपी नेता अनिल राजभर का बयान सामने आया है. अनिल राजभर ने कहा कि हमारे देश और मोदी सरकार किसी को भी सनातन धर्म को नुकसान नहीं पहुंचाने देगी. उन्होंने आगे कहा कि उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. हम उन लोगों का स्वागत करते हैं जिन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: 'गृहमंत्री को लगाओ फोन...',अपना ही मंत्रालय भूल बैठे सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी ने बिहार को बताया भगवान भरोसे